राहुल गांधी यही बात भारत में बोलकर दिखाएं, कोर्ट में घसीटूंगा... अमेरिका में दिए बयान पर तमतमाए बीजेपी नेता
Rahul Gandhi US Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा कि `भारत में लड़ाई इस बात पर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी?` इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने उन्हें कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है.
Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सिखों से जुड़े बयान पर बीजेपी भड़क गई है. राहुल ने मंगलवार को अमेरिका के वर्जीनिया में बोलते हुए भारत में सिखों की स्थिति पर टिप्पणी की थी. लोकसभा में नेता विपक्ष ने कहा, 'लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी... क्या एक सिख को भारत में कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या वह गुरुद्वारा जा सकेगा... लड़ाई इसी बात को लेकर है, और यह सिर्फ सिखों के लिए नहीं है, यह सभी धर्मों के लिए है...' बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने राहुल को चुनौती दी कि वे यही बात भारत में बोलकर दिखाएं.
सिंह ने ANI से बातचीत में कहा, '...दिल्ली में 3000 सिखों का कत्लेआम किया गया, उनकी पगड़ियां उतार दी गईं, उनके बाल काट दिए गए और दाढ़ी मुंडवा दी गई... वह (राहुल गांधी) यह नहीं कहते कि यह सब तब हुआ जब वे (कांग्रेस) सत्ता में थे... मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वह सिखों के बारे में जो कह रहे हैं, उसे भारत में दोहराएं. मैं उनके खिलाफ मामला दर्ज कराऊंगा... मैं उन्हें अदालत में घसीटूंगा.'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'जो कांग्रेस आजादी के बाद से तुष्टीकरण राजनीति, सिखों का कत्लेआम किया और वे आज पाठ पढ़ा रहे है. मेरा यहां कहावत है कि जो अज्ञानी ज्यादा होते हैं वह अपने ज्ञान का प्रदर्शन ज्यादा करते हैं यही राहुल गांधी भी हैं... जो तीसरी बार चुनाव में 99 सीट पार नहीं कर पाए वो 300 सीट की बात कह रहे थे तो वह अब कहां गया. इनके प्रश्नों का जवाब देने का मतलब 'बिलो द बेल्ट' अपने आपको से जाना है.'
'देश की छवि खराब कर रहे हैं राहुल गांधी'
राहुल के अमेरिका में दिए गए सिर्फ उसी बयान पर बीजेपी को आपत्ति नहीं. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल के बयानों पर कहा कि 'वे (राहुल गांधी) विरोध करते करते देश का ही विरोध करने लगे हैं, देश बाहर कांग्रेस और भाजपा नहीं होती, देश के बाहर भारत होता. लगातार राहुल गांधी देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और देश की छवि खराब करना देशद्रोह के अंतर्गत ही आता है.'
यह भी पढ़ें: भारत में आरक्षण कब तक जारी रहेगा? US में स्टूडेंट्स के पूछने पर राहुल गांधी ने बताया
शिवराज ने कहा, 'राहुल जी नेता प्रतिपक्ष हैं, नेता प्रतिपक्ष का पद जिम्मेदारी का पद है. मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं जब अटल बिहारी जी नेता प्रतिपक्ष थे तब कई मामलों में भारत का प्रतिनिधित्व अटल जी करते थे. देश के बाहर कभी भी विपक्ष के नेताओं ने देश की छवि खराब करने की कोशिश नहीं की.'
भाजपा नेता जगदम्बिका पाल ने कहा, 'दुनिया में एक गैर जिम्मेदार नेता होंगे जो दुनिया में जाकर भारत की आलोचना कर रहे हैं... आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर आई है... भारत के बाहर जाकर भारत का अपमान करके आप देश को शर्मसार कर रहे हैं.'
राहुल को मिला सहयोगियों का साथ
राहुल ने वाशिंगटन डीसी के इवेंट में दावा किया था कि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव निष्पक्ष नहीं थे. इस स्टैंड पर उन्हें INDIA ब्लॉक में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना (UBT) का समर्थन मिला है. शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, '...राहुल गांधी ने जो कहा है उसमें गलत क्या है? राहुल गांधी ने सही कहा है और भाजपा ने 10 सालों में धर्म-जाति का तुष्टिकरण किया है...'