Raj Thackeray Ayodhya Visit: UP पहुंची महाराष्ट्र की लड़ाई, राज ठाकरे के अयोध्या दौरे पर भिड़े BJP के 2 सांसद
BJP MP On Raj Thackeray`s Ayodhya Visit: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे को माफी मांगने के लिए कहा है तो वहीं सांसद लल्लू सिंह ने एमएनएस चीफ का स्वागत करने की बात कही है.
Two BJP MP's Clash Over Raj Thackeray Visit: भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दावा है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर उनके लिए आस्था का मुद्दा है राजनीति का नहीं. पूरे देश में बीजेपी ने इस मुद्दे को मजबूती से थामे रखा, लेकिन महाराष्ट्र में बड़े भाई की भूमिका में होने की वजह से लंबे समय तक हिंदुत्व और राम मंदिर (Ram Temple) का मुद्दा ठाकरे परिवार के हाथ में रहा. हालांकि, अब राजनीतिक परिस्थितियां बदल चुकी हैं. ठाकरे परिवार में भी टूट हो चुकी है, शिवसेना (Shiv Sena) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) दो अलग पार्टियां बन चुकी हैं. जहां शिवसेना का नेतृत्व उद्धव ठाकरे और एमएनएस को राज ठाकरे लीड करते हैं. राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने अयोध्या दौरे का ऐलान किया है और इसको लेकर बीजेपी के दो सांसद आपस में भिड़ गए हैं.
महाराष्ट्र की राजनीति ने यूपी के सामने खड़ी की मुश्किलें
बता दें कि बाला साहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे कांग्रेस और शरद पवार के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार चला रहे हैं तो वहीं लंबे अर्से पहले शिवसेना से अलग हो चुके बाला साहेब ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा के मुद्दे पर महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. सैद्धांतिक तौर पर बीजेपी हनुमान चालीसा के लिए आंदोलन कर रहे राज ठाकरे और महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के साथ ही खड़ी नजर आ रही है. लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति ने उत्तर प्रदेश में उसके सामने नई तरह की मुश्किलें खड़ी कर दी हैं, जहां राज ठाकरे के मसले पर पार्टी के दो सांसद आमने-सामने आ गए हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी के DGP मुकुल गोयल पद से हटाए गए, जानिए किसे मिल सकती है नई जिम्मेदारी
बीजेपी के दो सांसद आपस में भिड़े
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर बीजेपी के ही दो सांसद आपस में भिड़ गए हैं. बीजेपी के एक सांसद ने राज ठाकरे को अयोध्या में किसी भी कीमत पर नहीं घुसने देने का ऐलान कर दिया है तो वहीं बीजेपी के दूसरे सांसद ने राज ठाकरे का अयोध्या में स्वागत करने का ऐलान किया है.
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया ये ऐलान
उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी लोक सभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पिछले सप्ताह 5 मई को ही यह ऐलान कर दिया था कि वो एमएनएस मुखिया राज ठाकरे को अयोध्या में नहीं घुसने देंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी राज ठाकरे से मुलाकात नहीं करने की सलाह दी थी. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि भगवान राम भी उत्तर भारतीय थे और राज ठाकरे ने भगवान राम के वंशजों, उत्तर भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार किया. इसलिए जब तक राज ठाकरे भगवान राम के वशंजों से और उत्तर भारतीयों से अपने दुर्व्यवहार के लिए माफी नहीं मांगेंगे तब तक वे उन्हें अयोध्या में नहीं घुसने देंगे.
ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी से मिलने वाली है राहत, इस दिन होगी बारिश; IMD की भविष्यवाणी
सांसद लल्लू सिंह ने की राज ठाकरे के स्वागत की घोषणा
बृजभूषण शरण सिंह के बयान के उलट बीजेपी के ही एक अन्य सांसद ने राज ठाकरे का अयोध्या में स्वागत करने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बीजेपी के लोक सभा सांसद लल्लू सिंह ने कहा है कि राज ठाकरे पर भगवान हनुमान की कृपा हुई है, इसलिए वो प्रभु श्रीराम की शरण में आ रहे हैं और जो भी भगवान श्रीराम की शरण में आएगा, हम अयोध्या के राम भक्तों के सेवक होने के नाते उनका हार्दिक स्वागत करेंगे.
अयोध्या के सासंद ने तो राज ठाकरे को अपना और महाराष्ट्र के कल्याण को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शरण में आने की सलाह तक दे दी है. हालांकि, उन्होने लोक सभा में अपने ही सहयोगी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की तरफ से राज ठाकरे के विरोध के ऐलान पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
आपको बता दें कि राज ठाकरे ने 5 जून को अयोध्या जाने का ऐलान किया है. वहीं महाराष्ट्र के मंत्री और मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे भी 10 जून को रामनगरी अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं.
(इनपुट- आईएएनएस)
LIVE TV