जयपुर: राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RPSC) की परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवारों के नंबर मंगलवार को जारी किए गए हैं. इसके बाद से ही प्रदेश के शिक्षा मंत्री (Education Minister) गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, कुछ साल पहले उनकी बहू (Daughter-in-law) प्रतिभा ने आरपीएससी क्लियर की थी और अब उनके भाई-बहन ने एक साथ यह परीक्षा पास की है. 


नंबर भी बराबर मिले 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आश्‍चर्यजनक बात यह है शिक्षा मंत्री डोटासरा की बहू के भाई गौरव और बहन प्रभा न केवल परीक्षा में पास हुए हैं, बल्कि उन दोनों के नंबर भी बराबर आए हैं. इन दोनों को परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक मिले हैं. इतना ही नहीं 5 साल पहले बहू प्रतिभा ने भी 80 प्रतिशत अंक लेकर ही यह परीक्षा पास की थी. शिक्षा मंत्री के रिश्‍तेदार इन भाई-बहन को बराबर नंबर मिलने की चर्चा जोरों पर है. यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ. 


 



यह भी पढ़ें: क्‍या Maharashtra की MVA गठबंधन सरकार में पड़ रही है दरार? Congress ने किया बड़ा ऐलान


कई होनहारों के 80 प्रतिशत आए 


परीक्षा के ऐसे रिजल्‍ट को लेकर जमकर सवाल उठ रहे हैं. राजस्‍थान पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक इसे लेकर शिक्षामंत्री ने कहा है कि बहू प्रतिभा पहले ही परीक्षा पास कर चुकी थी. इसके बाद बेटे-बहू का रिश्‍ता तय हुआ था. उसने भी MBBS करने के बाद RPSC निकाली थी और उसकी बड़ी बहन प्रभा भी BDS करके कई साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रही थी. भाई गौरव भी दिल्‍ली यूनिवर्सिटी का टॉपर है. यदि बच्चे टैलेंटेड हैं तो फिर इसमें मेरा क्या दोष है? वहीं 80 नंबर तो कई होनहार परीक्षार्थियों के आए हैं.