Nasirabad: नसीराबाद अस्पताल में अपनी बेटी की साल संभाल करने जा रही एक महिला को अस्पताल के बाहर लगभग 8-10 साल का एक बच्चा मिला. उस बच्चे ने खाने पीने के लिए 5-10 रुपए की मांग की और उसके बाद महिला उसके पीछे-पीछे चलती चली गई और सुनसान स्थान पर पहुंच कर अर्धचेतन अवस्था में होकर सभी जेवर उतारकर उसे दे दिए. इस घटना की रिपोर्ट सिटी पुलिस थाना में दर्ज की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नसीराबाद धानमंडी खटीक मोहल्ला निवासी श्रीमती इंदिरा देवी पत्नी राजेश खींची ने सिटी पुलिस थाना को रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी चेतना के बीमार होने के कारण राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया था. सुबह करीब 10-11 बजे बीमार बच्ची चेतना को खाना देने और संभालने के लिए हॉस्पिटल जा रही थी. तभी अस्पताल के सामने गर्ल्स स्कूल के पास उसे 8-10 साल का एक छोटा बच्चा मिला. उसने खाने पीने के लिए 5-10 की मांग की. पैसे खुले नहीं होने के कारण उसको मना कर रही थी, लेकिन वह पीछे ही पड़ गया तो दया करते हुए 100 रुपए का नोट दिया और खुले करवाकर शेष रुपए वापस लौटाने के लिए कहा था. 


उस बच्चे ने अपने पीछे-पीछे घुमाया. कभी कचोरी तो कभी फल वाले की दुकान तक ले गया. तभी अचानक उसके साथ 30-35 साल का व्यक्ति भी आ गया और वह दोनों उसे बातों में उलझाकर हॉस्पिटल के सामने से होते हुए मिशन कंपाउंड स्थित सेंट पॉल स्कूल के वहां ले गए. उन्होंने पता नहीं क्या सुघांया कि वह अर्धअचेत हो गई. उन्होंने कान के टॉप्स, गले में पहनी हुई सोने की चेन और मंगलसूत्र खोल लिए और उसे छोड़कर जाने लगे. वह बेसुध हालत में उनसे अपने खुले पैसे मांगने लगी, लेकिन वे युवक चले गए. 


अर्धचेतन पिड़िता लगभग आधे घंटे बाद बेसुध हालत में घर पहुंची तो उसे पता चला कि उसके कान के टॉप्स मंगलसूत्र आदि नहीं है. बेटी बीमार होने के कारण उसे घटना की जानकारी नहीं दी और रात में पति को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, जिस पर पीड़िता के पति राजेश खींची ने सिटी पुलिस थाना को उसकी पत्नी की तरफ से रिपोर्ट दी. 


नसीराबाद के सिटी पुलिस थानाधिकारी कल्पना सिंह राठौड़ के निर्देश पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस कार्रवाई आरंभ कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार मिशन कंपाउंड में स्कूल के बाहर के सीसी कैमरे खंगाले गए लेकिन घटना के आरोपियों का चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आया. पुलिस ने उस क्षेत्र में कई राहगीरों व क्षेत्रवासियों से भी उन दो युवकों के बारे में जानकारियां हासिल करने का प्रयास किया लेकिन फिलहाल सभी प्रयास विफल रहे. अस्पताल के बाहर दिनदहाड़े एक महिला के साथ इस प्रकार की जालसाजी होने पर पुलिस भी सजग हो गई है. 


यह भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है, राज्य सरकार को बेटियों की अस्मत की चिंता नहीं है- वसुंधरा राजे