Ajmer: अजमेर के नसीराबाद के पीसांगन थाना क्षेत्र के कालेसरा में सर्पदंश से 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. एएसआई हजारीलाल मीणा के मुताबिक भड़सुरी निवासी पीड़ित पिता मंदरूप गुर्जर ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह कालेसरा में अशोक जाट के हिस्से की खेती बाड़ी के साझे में काश्त करता है, जहां पर जब वह अपनी पत्नी के साथ खेत पर कृषि कार्य कर रहा था, उस वक्त उनके पास ही खेत पर खेल रहे उसके 3 वर्षीय पुत्र धनराज को सांप ने काट लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांप के काटने से उसका तीन वर्षीय पुत्र धनराज अचेत हो गया, जिसे उपचार के लिए पीसांगन अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद धनराज को मृत घोषित कर दिया.


पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए, मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कार्रवाई के दौरान एएसआई हजारीलाल मीणा, बिट कांस्टेबल प्रेमसुख विश्नोई समेत मासूम मृतक बालक के परिजन व ग्रामीण मौजूद रहें.


ये भी पढ़ें : REET Paper Leak : डीपी जारोली को क्लीन चिट पर तमतमाए किरोड़ी लाल बोले- बड़े मगरमच्छ को बचाने की कोशिश


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें