Kekri: राजस्थान के अजमेर जिले के गांव और शहरों में 2 दिन पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी. जलदाय विभाग द्वारा बुधवार रात 10:30 बजे से 48 घंटे का शटडाउन लेकर बिसलपुर की मुख्य लाइन में मुख्य पंपिंग स्टेशनों के रख-रखाव का काम किया जाएगा. शटडाउन के दौरान 13 तरह के रख-रखाव के काम होंगे, जलदाय अधिकारियों ने बताया कि गर्मियों की तैयारियों के मद्देनजर यह शटडाउन लिया जा रहा है. जलापूर्ति बाधित रहने से अजमेर, पुष्कर, किशनगढ़, नसीराबाद, ब्यावर, केकड़ी, सरवाड़, पीसांगन, जवाजा, श्रीनगर, मांगलियावास सहित समूचे अजमेर जिले में पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी. अजमेर शहर में पेयजल आपूर्ति सप्लाई करने के उद्देश्य से जलदाय विभाग ने पानी का स्टोरेज किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - चादर के जुलूस में अंकीदतमंदो का उमड़ा सैलाब, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात


अधिशासी अभियंता रामनिवास खाती ने बताया कि बिसलपुर बांध से अजमेर जा रही 1600 एमएम और 1500 एमएम पाइप लाइन के केकड़ी से नसीराबाद के बीच में नया स्लूयूस वाल लगाया जाएगा, इसी पाइपलाइन में 500 एमएम का नया स्कार वाल लगाया जाएगा. केकड़ी पंप हाउस में 100 एमएम का स्कार वाल लगाया जाएगा. बीसलपुर थडोली से केकड़ी की 1500 एमएम पेयजल पाइप लाइन में 200 एमएम का स्कार वाल लगाया जाएगा. बिसलपुर से अजमेर जा रही मुख्य पाइप लाइन में हैंडल का लीकेज दुरुस्त किया जाएगा. वहीं 26 एमएलं रा वाटर डिग्गी की साफ-सफाई की जाएगी और यहां लाकर लेवल इंडिकेटर लगाया जाएगा.


यह भी पढ़ें - Kekri: कोरोना के बाद स्कूलों में फिर परोसा गया बच्चों को पोषाहार, लौटी स्कूलों की रौनक


केकड़ी से नसीराबाद जा रही 1600 एमएम पेयजल पाइप लाइन में चार जगह एयर वाल के आइसोलेशन वाल लगाए जाएंगे. सरवाड़ गोयला के बीच 1500 एमएम पाइप लाइन में दो जगह मैन होल के लिंकेज ठीक करवाएं जाएंगे, इसी लाइन में एयर कुशन वाल का पाइप बदला जाएगा. सरवाड़ के पास दो जेडवीवी में प्लग वेल्डिंग और 6 जगह पर एयर वेट पाइप बदले जाएंगे और दो जगह एयर वाल के आइसोलेशन वाल ठीक किए जाएंगे. खाती ने बताया कि मंगलवार को शट-डाउन लेना था लेकिन सरवाड़ में चल रहे मेले को देखते हुए शट-डाउन नहीं लिया गया और समुचे क्षेत्र में पहले पेयजल आपूर्ति सप्लाई की गई जिससे पानी का संकट पैदा नहीं हो.


Report: Manveer Singh