बीरवाड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कोविड-19 की परिस्थितियों के उपरांत मिड डे मील योजना के अंतर्गत एत बार फिर गर्मागर्म भोजन उपलब्ध करवाया गया.
Trending Photos
Kekri: कोरोना के कारण राजस्थान सरकार ने स्कूलों में दिए जाने वाले गरम पोषाहार पर 2 वर्षों से लगी पाबंदी हटा दी है. उस पाबंदी को हटाते हुए सरकार ने सरकारी स्कूलों में फिर से आज से गरम पोषाहार शुरू किया है. जिसके कारण स्कूलों में एक बार रौनक देखी गई. कोरोना के कारण राजस्थान सरकार ने स्कूलों में दिए जाने वाले गरम पोषाहार पर 2 वर्षों से पाबंदी लगा रखी थी.
इसी कड़ी में केकड़ी उपखंड के ग्राम बीरवाड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कोविड-19 की परिस्थितियों के उपरांत मिड डे मील योजना के अंतर्गत एत बार फिर गर्मागर्म भोजन उपलब्ध करवाया गया. पोषाहार प्रभारी शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि आज (बुद्धवार) प्रथम दिवस के उपलक्ष में मीठे के अंतर्गत हलवा पूरी की स्पेशल डाइट दी गई जिसे पाकर सभी छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे.
लगभग 2 साल के बाद बच्चों को भोजन मिला जिसके लिए बच्चे काफी उत्साहित थे. मिड डे मील योजना के तहत खाना परोसने से पूर्व रसोईघर यानी भोजनशाला एवं बर्तनों को अच्छी तरह से साफ किया गया. साथ ही, भोजन बनाने वाले रसोइयों कुक कम हेल्पर के कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के प्रमाण पत्र लिए गए.
यह भी पढ़ें: करौली के टोडाभीम में बच्चों से भरी बस पलटी, 15 बच्चे घायल, 4 की हालत गंभीर
साथ ही, भोजन करने से पूर्व बच्चों के हाथ सेनेटाइज करवाए गए. कोरोनाकाल में बच्चों की नियमित शिक्षण क्लास नहीं लगने के कारण कॉम्बो पैकेट एवं गेहूं चावल खाद्यान्न के रूप में वितरित किए जाते थे. भोजन वितरण में संस्था प्रधान महेंद्र कुमावत, शिक्षक बजरंगलाल खाती, शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली, शिक्षिका शीतल सोलंकी, विमला बेरवा, रितु रानी आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया.
रिपोर्ट: मनवीरसिंह