Bhilwara में 5 बच्चों ने खाई चूहे मारने की दवा, हालत बिगड़ी
परिवार के 5 बच्चों ने आज अनजाने में खेल-खेल में एक जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया.
Bhilwara: जिले की बनेड़ा तहसील के कजलोदिया ग्राम में एक घटना सामने आई है. गांव के एक ही परिवार के 5 बच्चों ने आज अनजाने में खेल-खेल में एक जहरीली वस्तु (Poisonous Substance) का सेवन कर लिया. जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. जिन्हें उपचार के लिए पहले बनेड़ा स्वास्थ्य केंद्र (Banera Health Center) और बाद में जिला चिकित्सालय (District hospital) में इलाज के लिए रेफर किया गया. जहां सभी का इलाज जारी है.
यह भी पढे़- वर्दी पहनने के लिए नहीं है जवानों के पास पैसा, भत्ता बढ़ाने के लिए भेजा गया प्रस्ताव
कजलोदिया गांव में शनिवार शाम गांव के 5 बच्चे महेंद्र (Mahendra) 5 वर्ष, प्रिंस (Prince) 4 वर्ष, हिमांशु (Himanshu) 3 वर्ष, अंकिता (Ankita) 4 वर्ष और शिवानी (Shivani) 2 वर्ष सभी बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान उन्हें एक पुड़िया मिली जिसमें चूहे मारने की दवा (Rat Killer) को वो लोग देवता की भभूत समझकर खा गए. बाद में सभी की हालत बिगड़ गई. जिसको देखते हुए परिजन उन्हे बनेड़ा स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां से बच्चों को महात्मा गांधी चिकित्सालय (Mahatma Gandhi Hospital) के लिए रेफर किया गया है.
यह भी पढे़- पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Krishna Nagar पहुंचे आमेर, नाहरगढ़ सफारी का भी उठाया लुत्फ
फिलहाल जिला चिकित्सालय में सभी बच्चों का इलाज जारी है.
Report- DILSHAD KHAN