मुनाफे का लालच देकर युवक से करोड़ों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
व्यवसाय में मुनाफे का लालच देकर 7 करोड़ 20 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा सामने आया है.
Ajmer: राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) की क्लॉक टावर थाने में व्यवसाय में मुनाफे का लालच देकर 7 करोड़ 20 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः शुद्ध के लिए युद्ध अभियान से बाजार में हड़कंप, मिष्ठान भंडारों से लिए गए सैंपल
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दिनेश कुमावत (Dinesh Kumawat) ने बताया कि दुबई में एक्सपोर्ट का व्यवसाय करने वाले आत्माराम रोशनी के साले महेंद्र मलखानी अजमेर में उनका काम देखते हैं.
इनके द्वारा गुजरात के रहने वाले फेरिल और हिरन से एक्सपोर्ट में लाभ का लालच देते हुए 7 करोड़ 20 लाख रुपये लिए गए थे और उसके चेक और अन्य दस्तावेज भी जमा कराए लेकिन इसमें किसी तरह का सामान उन्होंने नहीं दिया और ना ही उन्हें लाभ प्राप्त हुआ है.
यह भी पढ़ेंः Nagaur पुलिस की लाडनूं में बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
वहीं, वापस रुपये मांगने पर किसी तरह का जवाब नहीं दिया जा रहा है ऐसे में पीड़ित महेंद्र मलखानी द्वारा धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराते हुए क्लॉक टावर थाना पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है. साथ ही पुलिस (Ajmer Police) मामले की जांच में जुटी है.
Reporter- Ashok singh bhati