कांग्रेसी पार्षदों के वार्डो में विकास कार्य स्वीकृत नहीं करने का आरोप, दी धरना की चेतावनी
नगर परिषद के कांग्रेसी पार्षदों ने नगर परिषद सभापति पर उनके वार्डो में विकास कार्य स्वीकृत नहीं करने का आरोप लगाया है. इस बाबत पार्षदों ने शुक्रवार को परिषद सभापति नरेश कनोजिया को एक ज्ञापन देकर उनके वार्डो में शीघ्र ही विकास कार्य शुरू नहीं करवाए तो आगामी 10 फरवरी से धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
Beawar: नगर परिषद के कांग्रेसी पार्षदों ने नगर परिषद सभापति पर उनके वार्डो में विकास कार्य स्वीकृत नहीं करने का आरोप लगाया है. इस बाबत पार्षदों ने शुक्रवार को परिषद सभापति नरेश कनोजिया को एक ज्ञापन देकर उनके वार्डो में शीघ्र ही विकास कार्य शुरू नहीं करवाए तो आगामी 10 फरवरी से धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
शुक्रवार को सभापति कनोजिया को दिए गए ज्ञापन में कांग्रेसी पार्षदों ने बताया कि 23 सितबंर को नगर परिषद प्रशासन की ओर से जारी निविदाओं को मार्गदर्शन के लिए डीएलबी जयपुर भेजा गया था लेकिन लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी वहां से कोई जवाब नहीं मिला है. ऐसे में परिषद की ओर से 19 जनवरी को पुन निविदाएं जारी की गई लेकिन उसमें शहरी क्षेत्र के वार्डो की जनता के साथ भेदभाव किया जा रहा है जिसे रोका जाना चाहिए.
यहां भी पढ़ें: जयपुर में होगा दुनिया का तीसरा बड़ा स्टेडियम, सीएम गहलोत आज करेंगे शिलान्यास
जिन वार्डो को इन जारी निविदा में शामिल नहीं किया गया, उन्हें भी शामिल किया जाए ताकि पार्षद अपने वार्ड की जनता को जवाब दे सके. ज्ञापन में बताया कि जिन वार्डो को इस निविदा में शामिल नहीं किया गया है. वे अधिकांश वार्ड कांग्रेसी पार्षदों के है. सभापति ने भेदभाव करते हुए इन वार्डो को वंचित रखा है. ज्ञापन में कांग्रेसी पार्षदों ने शीघ्र ही इन वार्डो में भी विकास कार्य शुरू करवाने की मांग करते हुए इसके अभाव में 10 फरवरी से धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
Reporter- Dilip Chouhan
ज्ञापन देने वालों में पार्षद राजेश शर्मा, भुनवेश शर्मा, विकास दगदी, राजेन्द्र तुनगरिया, संतोष शर्मा, अब्दुल मजीद कुरैशी, करूणा जावा, रामनिवास सेन, राकेश साहू, कमला दगदी, सुशीला देवी प्रजापत और भरत बंधीवाल सहित अन्य पार्षद शामिल थे.