आरसीए (RCA) के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) का भूमि पूजन आज किया गया. इस दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत (RCA President Vaibhav Gehlot) के साथ उनकी बेटी काश्विनी गहलोत समेत आरसीए पदाधिकारी मौजूद रहे. जयपुर-दिल्ली हाइवे के चौंप में ये अंतर्राष्टीय क्रिकेट स्टेडियम तैयार होगा.
Trending Photos
Jaipur: आरसीए (RCA) के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) का भूमि पूजन आज किया गया. इस दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत (RCA President Vaibhav Gehlot) के साथ उनकी बेटी काश्विनी गहलोत समेत आरसीए पदाधिकारी मौजूद रहे. जयपुर-दिल्ली हाइवे के चौंप में ये अंतर्राष्टीय क्रिकेट स्टेडियम तैयार होगा.
यहां भी पढ़ें: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, ऊर्जा विभाग में 1512 पदों पर आवेदन की विज्ञप्ति जारी
आरसीए के नए इंटरनेशनल स्टेडियम की आज पूजा अर्चना के बाद आधारशिला रख दी गयी. पूरे विधिविधान के साथ हुए कार्यक्रम के दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, आरसीए के पदाधिकारी और वैभव गहलोत की पुत्री काश्विनी गहलोत भी मौजूद रही. शिलान्यास पट्टिका का वर्चुअल अनावरण सीएम अशोक गहलोत ने बटन दबाकर किया.
RCA के International Cricket Stadium में क्या होगा खास
आपको बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी भारत में ही है. सबसे बड़ा स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में स्थित है. इसकी क्षमता 1.10 लाख दर्शकों के एकसाथ बैठने की है. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता 90 हजार दर्शकों के बैठने की है.और अब जयपुर में बनने जा रहा आरसीए का ये स्टेडियम दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा