Ajmer: अजमेर में लंपी स्किन डिजीज को लेकर लगातार हो रही गायों की मौत को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आम जनता और सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है. आज से लेकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में विभिन्न सामाजिक संगठनों में गोरक्षक संगठन के साथ ही पशुपालन विभाग व अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें सभी को सामूहिक रूप से इस बीमारी से लड़ने का आह्वान किया गया. जिससे कि गायों के बचाव और उपचार को लेकर आम जनता तक और पशुपालकों तक मदद पहुंचाई जा सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजमेर एडीएम सिटी भावना गर्ग ने बताया कि बारिश बंद होने के बाद पशुओं की मौत के आंकड़ों में कमी आई है. लेकिन बीमारी अभी भी पशुओं में पनप रही है ऐसे में आयुर्वेदिक उपचार के साथ ही दवाएं और वैक्सीन समय पर गायों और पशुपालकों तक पहुंचे इसे लेकर सामूहिक प्रयास किए जा रहे हैं. आज सामूहिक रुप से कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित करते हुए वार्ड और ग्रामीण स्तर पर बचाव और उपचार के लिए टीमें बनाई जा रही है. जो अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर गायों की स्थिति का जायजा लेते हुए उन्हें विभिन्न व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के साथ ही इस तरह से बचाव किया जा सकता है.


इसे लेकर जागरूक भी किया जाएगा. अमूमन सो गायों की रोजाना इस बीमारी से मरने की बात सामने आ रही है. पशुपालकों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आम जनता और सामाजिक संस्थाओं को साथ में लेकर इस अभियान को शुरू किया जा रहा है. गौरतलब है कि अजमेर के साथ ही प्रदेश भर में पशुधन सहायकों की भी हड़ताल जारी है ऐसे में गायों का इलाज भगवान भरोसे ही चल रहा है इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने आम जनता और एनजीओ का सहयोग लेते हुए गायों और अन्य पशुओं की सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है जिससे कि बचाव और राहत कार्य आयोजित कर पशुधन को बचाया जा सके.


Reporter- Ashok Bhati


अजमेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- 13 एसीएफ-रेंजर के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 1 सितम्बर को, अभ्यर्थियों को भेजी जा रही सूचना


ये भी पढ़ें- RPSC JOB 2022: राजस्थान सरकार के इन विभागों में बने अफसर, बस करना होगा ऑनलाइन आवेदन