Beawar: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर शहर में विजय दशमी के मौके पर नगर परिषद की ओर से दशहरा मेला धूमधाम के साथ आयोजित होगा. परिषद प्रशासन की ओर से तैयार करवाए गए रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले ब्यावर पहुंच गए है, जिन्हें कृषि उपज मंडी प्रांगण में सुरक्षित रखवाए गए है. रावण दहन से कुछ समय पहले ही दशहरा मेला मैदान पर खड़ा किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिषद प्रशासन की ओर से मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. परिषद की ओर से 51 फीट का रावण का पुतला तैयार करवाया गया है. रावण दहन के दौरान आकर्षक आतिशबाजी भी होगी. 


यह भी पढ़ें - Iran Plane Bomb Threat : इंडियन एयरस्पेस में ईरान के विमान में बम की खबर, पायलट ने प्लेन को जयपुर डायवर्ट करने से किया मना और फिर...


परिषद की ओर से इस बार शहर में निकलने वाली रामदरबार की शोभायात्रा को सामाजिक और धर्म संगठनों की ओर से भव्य बनाने का प्रयास किया गया है, जिसके तहत कई संगठनों की ओर से इस बार शोभायात्रा के कार्यक्रम को आकर्षक बनाया जाएगा. शहर में पहली बार ऐतिहासिक रामदरबार की शोभायात्रा निकाली जाएगी.


Reporter: Dilip Chouhan


खबरें और भी हैं...


Swachh Survekshan 2022 : पिंकसिटी में सफाई के नाम पर खप रहे 730 करोड़ रुपए, फिर भी 5 सालों से टॉप रैंकिंग में नहीं है कोई जगह


दुश्मन को बर्बाद कर देने वाला स्वदेशी हेलीकॉप्टर स्कवाड्रन जोधपुर में तैनात, जानें खासियत


10 लाख का कांटे वाला चूहा चोरी, पुलिस थाने पहुंचा मालिक-बोला वापस लाकर दो मेरा बच्चा


राजस्थान में सियासी संकट के बीच संयम लोढ़ा का बड़ा बयान, सरकार गिरने की ओर किया इशारा