अजमेर जिला कलेक्टर ने प्रशासन शहरों के संग अभियान और लंपी स्किन बीमारी को लेकर दिए ये निर्देश
अजमेर जिला कलेक्टर ने प्रशासन शहरों के संग अभियान और लंपी स्किन बीमारी को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
Ajmer: अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप गुरुवार को किशनगढ़ के दौरे पर रहे. कलेक्टर अंशदीप ने सिटी रोड स्थित गांधी धर्मशाला में चल रहे प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने नगर परिषद कार्मिकों से चर्चा कर कैम्प को लेकर फीडबैक लिया. पट्टे की फाइलों के जल्द निस्तारण के निर्देश भी दिए.
केंद्र में मौजूद जनप्रतिनिधियों और पार्षदों ने शहर के कई इलाकों को कैम्प में शामिल नहीं होने के कारण वहां के निवासी पट्टे लेने में वंचित है. ऐसे में इन इलाकों को प्रशासन शहरों के संग शिविर में शामिल कर आमजन को राहत दी जाए. जिस पर कलेक्टर अंशदीप ने नगर परिषद अधिकारियों को इस पर जल्द कार्य कर मंथन करने का आदेश दिया.
इसके बाद जिला कलेक्टर ने नगर परिषद के कांजी हाउस का निरीक्षण किया. शहर में फैली गोवंश की लंपीस्किन बीमारी को लेकर संक्रमित गोवंश को नगर परिषद के कांजी हाउस में रखा जा रहा है. कांजी हाउस की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कांजी हाउस में मौजूद गो चिकित्सकों ने बीमारी में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों के नहीं होने की बात कही.
जिस पर कलेक्टर ने आपातकालीन कोष से मेडिसिन खरीदने की बात कही. बताया कि आप 50 हजार की मेडिसन आवश्यकतानुसार खरीद कर सकते हैं. इसके लिए वित्तिय स्वीकृति की आवश्यकता का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है. उपखंड अधिकारी परसाराम सैनी ने कांजी हाउस में गोवंश को दिए जा रहे उपचार को लेकर विस्तार से बताया. साथ ही शहर में गोवंश से संक्रमित गायों को लाने के लिए की गई व्यवस्था जानकारी भी दी.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- बूंदी: राजे के लापता वाले बयान के बाद CM गहलोत का हवाई सर्वे, दिखा हर तरफ बर्बादी का मंजर
ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश