Ajmer News : गर्लफ्रेंड की इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो-वीडियो को पोस्ट कर आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपनी प्रेमिका और पुलिस को गुमराह करने के लिए गर्लफ्रेंड के साथ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिससे कि कोई उस पर शक नहीं कर सके. लेकिन उसको नहीं पता था कि इसे है आईटी का मामला है और पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले की जानकारी देते हुए उत्तर पुलिस उप अधीक्षक छवी शर्मा ने बताया कि 8 नवंबर 2022 को क्रिश्चियन गंज थाने में 28 साल की दलित पीड़िता ने उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई की अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो-वीडियो को पोस्ट कर आपत्तिजनक कमेंट किए जा रहे हैं. जिसके चलते युवती की छवि खराब की जा रही थी इसके साथ ही उसे परेशान किया जा रहा है. मामले में आईटी एक्ट के साथ ही sc-st सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.


खास बात यह रही कि इस दौरान लड़की का ही परिचय राजेश साहू मुकदमा दर्ज कराने के दौरान पीड़िता के साथ रहा और लगातार पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग करता रहा जब इस मामले में आईटी टीम के साथ ही अन्य माध्यम से पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो सामने आएगी राजेश साहू ही वह व्यक्ति है जिसने अपनी ही दोस्त की आईडी से अश्लील पोस्ट डालते हुए आपत्तिजनक कमेंट किए थे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी राजेश साहू ने इस तरह की हरकत क्योंकि इसके पीछे प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आ सकता है आरोपी राजेश साहू पहले से ही शादीशुदा है और वह पीड़िता का भी प्रेमी बताया जा रहा है फिलहाल इस मामले में पुलिस गहनता से तफ्तीश में जुटी है.


Reporter- Ashok Bhati


ये भी पढ़ें...


हरीश चौधरी ने अशोक गहलोत पर बिना नाम लिए हनुमान बेनीवाल से गठजोड़ का लगाया आरोप


क्या देश में जानलेवा साबित हो रही मॉर्निंग वॉक? दिल्ली के बाद अब भीलवाड़ा से आया चौकाने वाला मामला