अजमेर: विधायक वासुदेव देवनानी ने किया पाइपलाइन का शुभारंभ, जनता को दी शुभकामनाएं
Ajmer: अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने आज दीपावली के बाद आम जनता को पानी की समस्या और सड़क की परेशानी को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों का शुभारंभ किया और जनता को शुभकामनाएं भी दी.
Ajmer: अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने आज दीपावली के बाद आम जनता को पानी की समस्या और सड़क की परेशानी को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों का शुभारंभ किया और जनता को शुभकामनाएं भी दी.
विधायक देवनानी ने शहर के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4 के मध्य में स्थित बीके कौल नगर ज्ञान विहार के अलावा अन्य क्षेत्रों से जुड़ने वाली करीब एक करोड़ की लागत की पानी की पाइपलाइन का शुभारंभ किया है. इसके साथ ही कोटडा बैरवा बस्ती में नौ लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शुभारंभ भी इस मौके पर किया गया.
मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक देवनानी ने आम जनता से अपील भी की और सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की वर्तमान सरकार से आम जनता की मूलभूत सुविधाओं को भी मुहैया नहीं किया जा रहा. जनता पानी की समस्या से परेशान हैं और बिजली कटौती दीपावली पर भी देखने को मिली है. सड़क नाली की समस्या के लिए विधायक सरकार से बार-बार आग्रह कर आम जनता को राहत पहुंचा रहे हैं.
ऐसे में इस सरकार के कारण जनता परेशान है और अब सरकार को आगामी चुनाव में राजस्थान में भी डबल इंजन वाली सरकार लानी होगी, जिससे कि उनके सभी काम आसानी से पूरे हो सके और विभिन्न समस्याओं को दूर कर जनता को राहत प्रदान कराई जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी से विधायक होने के बावजूद भी उन्होंने क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी और इसी तरह से वह आगामी दिनों में भी प्रयास जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें - Rajasthan में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 30 IAS के तबादले, 6 को मिला अतिरिक्त चार्ज
साथ ही उन्होंने कहा कि इस पाइपलाइन की दिल्ली से पानी की समस्या काफी हद तक दूर होगी और क्षेत्र में सुचारू रूप से पानी मिलेगा, लेकिन सरकार का अपने अधिकारियों पर कोई कंट्रोल नहीं है और उसके कारण पानी की समस्या राजस्थान में बनी हुई है. पर्याप्त पानी होने के बावजूद भी आम जनता को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है. इस मौके पर स्थानीय पार्षद के साथ ही बीजेपी के पदाधिकारी और क्षेत्र वासी मौजूद रहे.
Reporter: Ashok Bhati
खबरें और भी हैं...
मौसम में हुआ बदलाव, बढ़ने लगा तापमान, कुछ दिन फिर सताएगी गर्मी
ग्लूकोज चढ़ रही विवाहिता पर अस्पताल के कर्मचारी ने डाली गंदी नजर, ले गया दूसरे रूम, फिर...
Gold-Silver Price Update: सोना-चांदी के भाव में फिर आया उछाल, जानिए आज का ताजा भाव ?