Nasirabad: फ्लड लाइट राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, 16 टीमें दिखा रही दमखम
Nasirabad: राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद के मिशन ग्राउंड पर फ्लड लाइट राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.
Nasirabad: राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद के मिशन ग्राउंड पर फ्लड लाइट राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों की 16 टीमें दमखम के साथ अपना प्रदर्शन कर रही है. फुटबॉल के इस कड़े मुकाबले को देखने के लिए फुटबॉल प्रेमियों का जमावड़ा नसीराबाद में लगा हुआ है.
आयोजन कमेटी ने जानकारी के अनुसार नसीराबाद के मिशन ग्राउंड पर फ्लड लाइट लगवाकर माकूल व्यवस्थाओं के बीच दूधिया रोशनी में राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच स्वर्गीय प्रेम प्रकाश नागोरा और मालूम शादाब चिश्ती की स्मृति में कराया जा रहा है. यह प्रतियोगिता राजस्थान फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ की स्वीकृति और उनके नेतृत्व में आयोजित हो रहा है. फ्लड लाइट में आयोजित इस मैच की व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है. कानून और शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से सिटी पुलिस थानाधिकारी कल्पना सिंह राठौड़ और सबइंस्पेक्टर राधेश्याम के नेतृत्व में खेल मैदान पर माकूल सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
अभी तक यह रहा मैच का परिणाम
नसीराबाद फुटबॉल क्लब के सचिव इरफान खान और समाजसेवी रोहित नागोरा ने जानकारी दी कि फ्लडलाइट में राजस्थान के विभिन्न जिलों की 16 टीमें भाग ले रही है. प्रतियोगिता के तहत पहला मैच जोधपुर और नवलगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही और कोई भी एक-दूसरे पर गोल नहीं कर सका, जिसके चलते पेनल्टी शूटआउट में जोधपुर विजयी रहा.
यह भी पढ़ें - UIDAI ने लागू किया नया नियम, अब केवल इन आधार सेंटर पर बनेंगे नए आधारकार्ड
दूसरा मैच अजमेर डीएफए और बूंदी डिएफए के बीच खेला गया, जिसमें अजमेर ने बूंदी को 0-3 से पराजित किया. तीसरा मैच झालावाड़ डीएफ ए और दौसा डीएफए के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने अपना दमखम और दक्षता दिखाते हुए एक भी गोल नहीं होने दिया और पेनल्टी शूटआउट में भी तीसरी बार में निर्णय हुआ, जिसमें झालावाड़ ने जीत हासिल की है. चौथा मैच जयपुर और बांरा डीएफए के बीच खेला गया, जिसमें जयपुर ने बांरा को 4-0 से पराजित किया. पांचवा मैच मॉर्निंग क्लब निंबाहेड़ा और भीलवाड़ा डीएफए के बीच खेला गया, जिसमें निंबाहेड़ा ने भीलवाड़ा को 1-0 से परास्त किया.
छठा मैच एनएफ ए निंबाहेड़ा और माउंट आबू के बीच खेला गया, जिसमें निंबाहेड़ा ने माउंट आबू को 1-0 से मात दी. सोमवार की देर शाम को फ्लड लाइट में फुटबॉल मैच आरंभ किया गया, जो कि मध्यरात्री बाद तक चलता रहा. अजमेर और जोधपुर के बीच मैच खेला गया और दोनों ही टीमें अपनी कुशल दक्षता दिखाते हुए एक भी गोल नहीं होने दिया और इसका परिणाम भी पेनेल्टी शूटआउट के आधार हुआ, जिसमें अजमेर ने जोधपुर एकेडमी को पराजित किया.
इसी प्रकार जयपुर और झालावाड़ की टीम ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसकी फुटबॉल प्रेमियों ने एकसुर में सरहाना की है. दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और इनका भी निर्णय पेनेल्टी शूटआउट के आधार पर हुआ, जिसमें झालावाड़ ने जीत हासिल की. इसी प्रकार नसीराबाद और निंबाहेड़ा एनएफए के बीच मैच में नसीराबाद विजयी रहा. इसके लगभग आधी रात बाद राजसमंद और मॉर्निंग क्लब निंबाहेड़ा के बीच मैच हुआ, जिसमें निंबाहेड़ा ने राजसमंद को 2-0 से पराजित किया.
आयोजन कमेटी के शख्स
राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की आयोजन कमेटी के संरक्षक पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, एडवोकेट नवाब कुरैशी, मोहम्मद हुसैन खान, ताराचंद प्रजापत, दिलीप परिहार, हेमराज नागौरा, मुख्तियार कुरेशी, गोपाल बागड़ी, हाजी यूनुस, हाजी उमर दराज, फूलचंद नागोरा, रिंकू टहलवानी है. इस प्रतियोगिता के आयोजन में महेश नागोरा, लक्ष्मण सैनी, शैलेंद्र नागोरा, इरफान खान, जैनुल, नासिर, सईद, राजेश गोयर, प्रभास, रोहित नागोरा आदि का विशेष सहयोग है. इस प्रतियोगिता के आयोजन में नगरवासियों सहित निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का भी सहयोग है. प्रतियोगिता का फाइनल आज शाम को मॉर्निंग क्लब निंबाहेड़ा और अजमेर के बीच दूधिया रोशनी में होगा.
खबरें और भी हैं...
देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, कई दिनों से AIIMS में थे भर्ती
दिल तो बच्चा है जी! बच्चों की स्लाइडिंग स्विंग पर फिसल रही थी चाची, बिगड़ा ऐसा बैलेंस कि...
मां के सामने बेटी और दामाद मनाते हैं सुहागरात, रात को सोती है साथ