देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, कई दिनों से AIIMS में थे भर्ती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1308785

देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, कई दिनों से AIIMS में थे भर्ती

देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया.  कई दिनों से AIIMS में थे भर्ती

देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, कई दिनों से AIIMS में थे भर्ती

जयपुर/नई दिल्ली: देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया. पिछले कई दिनों से उनका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था, लेकिन आज शाम इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. बता दें कि पिछले हफ्ते राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था. उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स के ICU में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही थी. डॉक्टरों ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन आज सुबह ही उन्होंने अंतिम सांस ली. राजू श्रीवास्तव की उम्र 58 साल थी. 25 दिसबंर 1963 को कानपुर में श्रीवास्तव परिवार में राजू का जन्म हुआ था. राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर कानपुर जाएगा.

राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद कॉमेडी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. वहीं राजनीति गलियारों में शोक व्यक्त किया जा रहा है. उनके साथी कलाकार राजू श्रीवास्तव की मौत से सदमे में हैं. 

सोशल मीडिया पर भी शोक की लहर

सोशल मीडिया पर भी राजू श्रीवास्तव की मौत की खबरें आने के बाद लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि राजू श्रीवास्तव जैसा कॉमेडियन ना कोई था...और ना कोई होगा.. राजू श्रीवास्तव आप हमेशा यादों में रहेंगे. 

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

Trending news