Ajmer News: नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड होने के बाद भी भाजपा के ही पार्षद उपेक्षित है. बोर्ड में भाजपा के पार्षदों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है. वार्ड पार्षदों के बार-बार आग्रह, फोन तथा लिखित निवेदन के बाद भी परिषद की किसी भी शाखा में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. जिसमें सबसे ज्यादा स्थिति रोशनी शाखा की खराब है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिकायतों के बाद भी नहीं होती सुनवाई
पार्षदों द्वारा बार-बार फोन करने तथा स्ट्रीट लाइटें खराब होने संबंधी शिकायतें करने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं होती है और ना ही स्ट्रीट लाइट दुरुस्त की जाती है. ऐसी ही उपेक्षा की शिकार वार्ड संख्या 29 की भाजपा पार्षद श्रीमती रेखा कुमावत ने जन समस्याओं की सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर शनिवार को नगर परिषद पहुंची. नगर परिषद पहुंची पार्षद श्रीमती रेखा कुमावत ने नगर परिषद की रोशनी शाखा पर ताला लगाकर अपना आक्रोश प्रदर्शित किया. 


भव्य मेले का किया जाता है आयोजन
श्रीमती रेखा कुमावत ने बताया कि उनके वार्ड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जो विगत दिनों संपन्न भी हो गया. उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में मेले को देखते हुए कई बार रोशनी शाखा में स्ट्रीट लाइट खराब होने संबंधी शिकायत की गई लेकिन मेले संपन्न हो जाने तक भी कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचाया और बिना स्ट्रीट लाइटों के भी मेला भी संपन्न हो गया. 


कर्मचारी करते हैं टालमटोल 
पार्षद ने आरोप लगाया कि शिकायतें करने पर कर्मचारी केवल टालमटोल करते रहे है लेकिन काम कोई नहीं करता. रोशनी शाखा पर ताला लगाने के दौरान भाजपा पार्षद बीना झंवर, ललिता सिंगाडिय़ा तथा पार्षद पति मोहनलाल सिंगाडिय़ा भी उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ेंः 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!