Ajmer news: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 31 मई को अजमेर आगमन तथा मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के आशापुरा माता तथा महाराणा प्रताप मंडल की और से सेवा कार्यो का शुभारंभ किया गया. भारतीय जनता पार्टी ने अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतडा के सानिध्य में शुरू किए गए.  सेवा कार्यो के तहत शहर के चांग गेट स्थित महात्मा गांधी सर्किल तथा सेंदडा रोड स्थित अंबेडकर सर्किल पर साफ-सफाई कार्य किया गया. इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों तथा कार्यकत्र्ताओं ने दोनों सर्किलों पर श्रमदान करते हुए साफ-सफाई कार्यो को अंजाम दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- धौलपुर: सरमथुरा के मडासिल गांव में चोरों को नहीं रोक पाई लोहे की खिड़कियां, आधी रात लूट ले गए लाखों रुपए


इसके बाद जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर आगमन पर ब्यावर के चांग गेट पर अंम्बेडकर सर्किल स्थित मुख्खय बाजार में मोदी की अजमेर कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा में शिरकत करने हेतु दुकानदारों को निमंत्रण पत्रक तथ पीले चांवल दिए. जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा अनुसार अजमेर देहात के सभी क्षेत्रों के साथ ही ब्यावर में पीले चावल एवं सभा में आने का पत्रक देकर आमजन को आमंत्रित किया जा रहा है. 


साथ ही ब्यावर में मंगलवार एकता सर्कल पर आगमन की पूर्व संध्या पर महादीपदान तथा बाजारों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. श्रमदान तथा पीले चांवल भेंट करने के दौरान एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन गोयर, महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष यज्ञेश शर्मा, जितेंद्र कांवरिया, एससी मोर्चा जिला महामंत्री रवि चौहान, मंडल महामंत्री सत्येंद्र यादव, नवल किशोर मुरारका, संतोष जाग्रत, विजय दगदी, विजय यादव, बुधराज शर्मा, ब्रजकिशोर शर्मा, अशोक भाटी, सज्जन सिंह, महेन्द्रसिंह गौड़, लक्ष्मण सिंह हुडा, कमांडर दाऊसिंह, रमेशचंद्र अग्रवाल, मदनलाल विजयवर्गीय तथा जितेन्द्र सोनी सहित अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकत्र्ता शामिल थे.


REPORTER- DILIP CHOUCHAN


यह भी पढ़ें- Dholpur: सात साल की मासूम को बेचने वाला आरोपी सुल्तान सिंह गुर्जर गिरफ्तार, साड़े चार लाख रुपए में हुआ था सौदा