धौलपुर: सरमथुरा के मडासिल गांव में चोरों को नहीं रोक पाई लोहे की खिड़कियां, आधी रात लूट ले गए लाखों रुपए
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1714816

धौलपुर: सरमथुरा के मडासिल गांव में चोरों को नहीं रोक पाई लोहे की खिड़कियां, आधी रात लूट ले गए लाखों रुपए

Dholpur: धौलपुर के सरमथुरा उपखंड के मडासिल गांव में चोरों ने दो अलग-अलग मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें चोरों ने पहली वारदात में मकान के पिछले हिस्से में बनी लोहे की खिड़की को काटकर मकान से लाखों रुपए के गहने सहित अन्य सामान को पार कर किया है.

 

 धौलपुर: सरमथुरा के मडासिल गांव में चोरों को नहीं रोक पाई लोहे की खिड़कियां, आधी रात लूट ले गए लाखों रुपए

 Dholpur: राजस्थान के धौलपुर के सरमथुरा के मडासिल गांव में चोरों को नहीं रोक पाई लोहे की खिड़कियां.वहीं, दूसरी वारदात में चोरों ने दरवाजे की कुंडी को तोड़कर करौंधनी सहित करीब 3 हजार रुपयों को मकान से पार किया है.

चोरी की घटना की सूचना पर सुबह भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और मकान मालिकनों ने चोरी की सूचना सरमथुरा थाना पुलिस को दी.जिसपर पुलिस टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. 

पीड़ित मकान मालिक शिवसिंह मीणा ने बताया कि उनका परिवार मकान का ताला लगाकर घर के बाहर सोया हुआ था. तभी रात के समय अज्ञात चोरों द्वारा मकान के पिछले हिस्से में बनी लोहे की जालीदार खिड़की को काटकर चोरों ने अलमारी में रखे सोने की कान की बाली , करौधनी , नाक के फूल , सोने का गुलीबन्द एवं पर्स में रखे 2000 रुपये सहित अन्य सामान को पार किया है.

 वारदात का खुलासा करने की मांग 
 वही चोरों ने पास में ही बने पीड़ित मकान मालिक हरिराम मीणा के मकान से दरवाजे की कुंडी को तोड़कर सोने की नगमाला , करौधनी एवं करीब 3000 रुपयों को पार किया है, वहीं,  ग्रामीणों ने बताया कि चोरों द्वारा करीब 6 माह पूर्व भी इसी जगह पर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था और ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन से चोरी की वारदात का खुलासा करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- New parliament building inauguration: पीएम मोदी आज करेंगे अपने सपनों के नए संसद भवन का उद्घाटन, जानें किन खूबियों के कारण हटती नहीं नजर

 

Trending news