Rajasthan News: उर्स से पहले निगम का ताबड़तोड़ एक्शन, अजमेर में 50 से ज्यादा दुकानों पर अब तक चला पीला पंजा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2576045

Rajasthan News: उर्स से पहले निगम का ताबड़तोड़ एक्शन, अजमेर में 50 से ज्यादा दुकानों पर अब तक चला पीला पंजा

Rajasthan News: उर्स से पहले अजमेर निगम ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए दरगाह क्षेत्र में 50 से ज्यादा दुकानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया है.

ajmer news

Ajmer Khwaja Garib Nawaz Urs : ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स से पहले दरगाह क्षेत्र में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. नगर निगम की टीम ने दरगाह थाना पुलिस के सहयोग से दरगाह क्षेत्र के अंदरकोट, अढाई दिन का झोपड़ा, दिल्ली गेट सहित अन्य इलाकों में कार्रवाई की.

इस दौरान दरगाह थाना पुलिस का जाब्ता भी मौजूद रहा. यह कार्रवाई नालियों और सड़कों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए की गई.

निगम अधिकारियों के अनुसार-सार्वजनिक स्थानों पर हुए अतिक्रमण से आमजन को भारी परेशानी हो रही थी. कार्रवाई के दौरान कई दुकानदार और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया.

विरोध बढ़ने पर पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हो गई. स्थिति को काबू में रखने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई उर्स से पहले क्षेत्र को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए की जा रही है.

अतिक्रमण हटाने के बाद यातायात और पैदल चलने वालों को राहत मिलेगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे लेकिन जब लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो यह सख्त कदम उठाया गया. निगम ने स्पष्ट किया है कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र आनंद, अतिक्रमण प्रभारी डॉक्टर रवीश सामरिया, दरगाह थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. नगर निगम की ओर से गुरुवार सुबह 8 बजे से लगातार अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है. 50 से ज्यादा दुकानों पर अब तक पीला पंजा चल चुका है.

कार्रवाई के दौरान अतरिक्त कलेक्टर गजेंद्र सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी और 6 ज्यादा थानों का पुलिस जाब्ता, पुलिस लाइन का जाब्ता, विभिन्न थानों के थाना अधिकारी मौजूद हैं. उर्स को देखते हुए नगर निगम की कार्रवाई जारी है.

दरगाह की तरफ आने वाले जायरीनों की भी आवाजाही को रोक दिया गया है जिससे की जायरीनों को कार्रवाई के दौरान कोई समस्या ना हो. कार्रवाई को देखते हुए दरगाह क्षेत्र की आधे से ज्यादा दुकानें बंद पड़ी हैं. कई दुकानदारों ने पहले ही अपना सामान अंदर कर लिया है.

Trending news