ब्यावर: कांग्रेस ने मनाई सुभाष चंद्र बोस की जयंती, देश हित में किये कार्यो को किया याद
Beawar, Ajmer News: अजमेर जिले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और ब्यावर शहर जिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई.
Beawar, Ajmer News: अजमेर जिले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और ब्यावर शहर जिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई. अजमेरी गेट सुभाष सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
यह भी पढ़ेंः 12 गाड़ियों के लवाजमे के साथ प्रियंका गांधी पहुंची राजस्थान, अलर्ट मोड में प्रशासन
उनके देश हित में किये गये कार्यो को याद कर उनके पदचिन्हो पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर निर्वतमान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोहन मेवाडा ने कहां कि सुभाष चंद्र बोस ऐसे स्वतंत्रता सेनानी रहे जिनसे अंग्रेज कांपते थे. उनके द्वारा दिये गये संदेश देशवासियों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे. इस दौराना कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस अमर रहे सरिके नारो से वातावरण को गुंजायमान किया.
गौरतलब है कि सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था. सुभाष चंद्र बोस ने अपनी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता से लोगो को संगठित कर आजाद हिन्द फौज का गठन किया और आजादी के लिए सशस्त्र आंदोलन किया. नेताजी और देश नायक की उपाधि प्राप्त सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके संदेशों को आत्मसात कर जन जन में जागृति फैलाने की बात कही.
इस मौके पर सोहन मेवाड़ा, विक्रम सोनी, बालूराम सेन, गोवर्धन सांखला, पप्पू पहलवान, अशोक मूंदडा, रामलाल लखन, अर्पित बजारी, जीवराज जावा, आदिल गौर, संपति बोहरा, रामनिवास सैन सहित अन्य कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Reporter: Dilip Chouhan
यह भी पढ़ेंः
Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना
फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!