अजमेर: डॉ रघु शर्मा महंगाई राहत कैंप में पहुंचे, सरकारी योजनाओं के गारंटी कार्ड बांटे
अजमेर न्यूज: डॉ रघु शर्मा महंगाई राहत कैंप में पहुंचे. जहां उन्होंने सरकारी योजनाओं के गारंटी कार्ड बांटे. इस दौरान उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से महंगाई राहत कैंप में आने की अपील की है.
Kekri,Ajmer: राजस्थान सरकार द्वारा संचालित महंगाई राहत कैंप सराणा में आयोजित हुआ. जिसमें कई गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया . केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा व पीसीसी सदस्य सागर शर्मा ने कैंप में पहुंचकर अपने हाथों से सरकारी योजना का गारंटी कार्ड आम आदमी को सौंपते हुए कहा कि कैंप में रजिस्ट्रेशन करवा कर ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं.
केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा ने कैंप में हिस्सा लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीबों के लिए जनकल्याणकारी निर्णय लेते हुए महंगाई से राहत दिलाने के लिए महंगाई राहत केंप शुरू किए ताकि गरीबों को महंगाई से राहत मिल सके. विधायक डॉ रघु शर्मा ने शर्मा सरपंच नीलू दुनिवाल द्वारा कराए गए विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए पीठ थपथपाई और कहा कि इसी तरह जनप्रतिनिधि को सजग रहकर विकास कार्य करवाने चाहिए ताकि लोगों का भला हो सके.
गैस सिलेंडर पर सब्सिडी
इस दौरान पीसीसी सदस्य सागर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार आम आदमी को महंगाई से राहत दिलाना चाहती है. इसके लिए गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दे रही है. वहीं वृद्ध आदमी की पेंशन बढ़ाई गई है ताकि वह अपना भरण-पोषण कर सके. शर्मा ने कहा कि लोगों को गेहूं के साथ मिर्च मसाला दिया जा रहा है.
सराना सरपंच नीलू दुनिवाल ने पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत क्षेत्र में गांव ढाणी में कीचड़ की समस्या का खात्मा करते हुए सभी जगह सीसी सड़क बनाई गई है. वहीं अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त श्मशान स्थल बनाया गया है.
डॉ रघु शर्मा ने सरपंच की पीठ थपथपाई
दुनिवाल ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों की विभागवार जानकारी दी. इस पर विधायक डॉ रघु शर्मा ने सरपंच की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आपका जनप्रतिनिधि जागरूक है. इसके चलते करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं. इस दौरान उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी विकास अधिकारी सुधीर पाठक सचिव राकेश मीणा सहित सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के ये दो सगे भाई बने एक साथ IPS ऑफिसर, पिता सिलते थे कपड़े
यह भी पढ़ें: माला पहनाते ही क्यों फफक-फफक कर रो पड़े पति-पत्नी, देखने वाले भी हो गए इमोशनल