Ajmer News:ख्वाजा साहब की दरगाह में मिनी उर्स के मौके पर जेबतराशी की घटना बढ़ी, रस्सियों से हाथ बांधकर जायरीन ने पीटा
Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में मिनी उर्स के मौके पर जेब तराश करने वाले युवक को अपराधी की तरह रस्सी से बांधकर मारपीट की गई. जायरीन की जेब पर हाथ डालने की सजा युवक को मार खाकर अदा करनी पड़ी. भीड़ में जेबतराशी का शोर मचते ही दर्जनों युवक ने संदिग्ध की लात घूसों से पिट गए.
Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा साहब का की दरगाह में मिनी उर्स के मौके पर बड़ी संख्या देशभर से बड़ी संख्या में जायरिनों का आना जाना लगा रहता है इन सबसे अलग देशभर से बड़ी संख्या में जेबतराश भी आते है. लेकिन जेबतराशी कर हुए पकड़े जाने पर यहां पुलिस से पहले व्यापारी और राहगीर उसे सरेआम सजा दे डालते है. कई मर्तबा गम्भीर रूप से जख्मी भी कर देते हैं.
2022 में अजमेर पुलिस ने ऐसे ही चोरों और जेबतराशी गैंग को पकड़ा
बता दें कि साल 2022 में अजमेर पुलिस ने ऐसे ही चोरों और जेबतराशी गैंग को पकड़ा था. जिसमें इन गिरोह से लगभग 80 लाख रुपए के 376 ब्रांडेड मोबाइल भी बरामद किए थे. मिनी उर्स के मौके पर गुरुवार की देर रात को जायरीन की जेब पर हाथ डालने की सजा युवक को मार खाकर अदा करनी पड़ी. भीड़ में जेबतराशी का शोर मचते ही दर्जनों युवक ने संदिग्ध की लात घूसों से पिट गए. युवक जेब नहीं काटने की दुहाई देता रहा उसका कहना था लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी.जेब तराश करने वाले युवक को अपराधी की तरह रस्सी से बांधकर मारपीट की गई. यहां तक के कुछ समय के लिए बहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे जैसे तैसे बचाया और फिर उस की हाथ में बंधी रस्सियों को खुलवाया फिर दरगाह थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
दरगाह क्षेत्र में आए दिन होती है वारदात
जेबतराश व खानाबदोश के साथ दरगाह बाजार में मारपीट की घटना आम बात हो गई है. खास बात यह है कि जेबकट गिरोह में शामिल नाबालिग को साथ अकसर मारपीट होती है. दरगाह थाना पुलिस पूर्व कई मर्तबा मारपीट की घटना पर सख्त रूख अपनाते हुए कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन स्थानीय लोग व व्यापारी व जायरीन पुलिस की नसीहतों को दरकिनार कर उन्हें अपने स्तर पर ही सजा देते नजर आते हैं.
युवक को अपराधी की तरह रस्सी से बांधकर मारपीट की
दरगाह बाजार व आसपास के क्षेत्र में लगातार होती जेबतराशी और नाबालिगों के साथ मारपीट के वारदात पर पुलिस की ओर से कई मर्तबा समझाइश भी की गई कि अपराध तत्व हो या खानाबदोश, नाबालिग, जेब काटने वाले गिरोह. उसके साथ मारपीट ना कर उसे पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Rajasthan- सीमा हैदर और अंजू के बाद पाकिस्तान जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची युवती, CISF ने पकड़ा
आपको बता दें कि जेब काटने वाले गिरोह की हाथ की सफाई ऐसी कि भीड़ में जरा-सी नजर चुकी या हल्का से धक्का लगते ही आपके गले, जेब व बैग से कीमती वस्तु पार हो जाती है. जिसका भीड़ से निकलने के बाद ही एहसास हो पाता है, हालांकि समय रहते चोरी का पता चलने पर कई मर्तबा जेबकट गिरोह के गुर्गे पकड़े भी जाते हैं.