अजमेर- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
Ajmer News: अजमेर सिटी में सावर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई. मृतका के शव को सावर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
Ajmer News: अजमेर सिटी में सावर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई. ससुराल पक्ष के अनुसार विवाहिता का शव कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला.
ये भी पढ़ें- Happy Republic Day 2024 Wishes: गणतंत्र दिवस पर ये मैसेज भेजकर आप भी जीत सकते हैं लोगों का दिल,सब कहेंगे जय हिंद..
पिता का दामाद पर आरोप
वहीं विवाहिता के पिता का आरोप है कि, पति सहित परिवार के अन्य लोगों ने उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए उसे जान से मार दिया. पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर पति समेत अन्य के खिलाफ भा द सं की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुरा निवासी कविता मीणा पत्नी देवेन्द्र मीणा उम्र 30 वर्ष का शव बुधवार दोपहर को कमरे में फंदे पर झूलता हुआ मिला. जिसे देखकर परिवार वाले सदमे में आ गए.
सावर थानाधिकारी राजवीर सिंह ने फिलहाल मृतका के शव को सावर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मौके पर अस्पताल पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों के साथ मारपीट करते हुए हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की.
विवाहिता के पिता रामगोपाल मीणा निवासी गारेड़ा टोडारायसिंह की रिपोर्ट पर सावर थाना पुलिस ने विवाहिता के पति देवेंद्र मीणा,सास सोहनी देवी व ननद मनीषा मीणा व स्वाति मीणा के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने का मामला मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
सांसद कस्वां ने किया रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास, 2025 में पूरा होगा निर्माण कार्य
राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर बीटी, बालिकाओं को किया सम्मानित