Ajmer news: केंद्र सरकार की ओर से आज देश भर में 12 रोजगार मेला आयोजित किया गया. इस मेले के माध्यम से एक लाख रोजगार अलग-अलग सरकारी विभागों में कर्मचारियों को दिए गए हैं. अजमेर के सीआरपीएफ gc2 में यह रोजगार मेला आयोजित किया गया. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लाइव कार्यक्रम के माध्यम से जुड़े, अजमेर में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्र सरकार की आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर
 इस मौके पर रेलवे सीआरपीएफ डाक विभाग सहित अलग-अलग केंद्रीय विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे. जिनकी मौजूदगी में 300 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि देशभर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और युवाओं को रोजगार देने का काम केंद्र सरकार कर रही है. 



 नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध हो जाए. 12वीं रोजगार मेले में 8 लाख लोगों को यह नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए हैं और चुनाव से पहले यह 10 लाख रोजगार दिए जाएंगे. साथ उन्होंने कहा कि केवल सरकारी महकमें ही रोजगार उपलब्ध नहीं हो रहे. अलग-अलग प्राइवेट एजेंसियां भी युवाओं को रोजगार देने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में 400 का लक्ष्य लेकर चल रही है और प्रधानमंत्री द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिला है.


रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं
 जिसके जरिए धरातल तक निष्पक्ष रूप से सभी योजनाएं पहुंच रही है और जनता को सीधा लाभ मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का समर्थन मिल रहा है. जिसके चलते अभी है लक्ष्य आसानी से पूरा होगा. वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील भी लगातार करते आए हैं और ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिससे कि वह इस बीमारी से दूर हो सके.



यह भी पढ़ें:धौलपुर-भरतपुर जाट आरक्षण पर कल होगी दिल्ली में बैठक, OBCआयोग के साथ राज्य के मंत्री करेंगे चर्चा