Ajmer News: कोटा से अजमेर आ रही रोडवेज बस कुंदन नगर रोड पर कार से मामूली टकरा गई. जिसके चलते बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज और अन्य स्टाफ पर कार चालक ने मोहन सिंह मीणा ओर राम दयाल ने मारपीट का आरोप लगाया है. मामले में कार को हुए नुकसान का खर्चा भी मांगा गया और ₹4000 ले लिए गए. इस मामले में बस स्टैंड पर मौजूद अन्य बस चालक भी वहां पहुंचे और अपना विरोध जाहिर करते हुए चक्का जाम लगा दिया बस चालकों ने इस मामले में चौकी इंचार्ज सुवालाल के साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़ित चालक मोहन लाल ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की और उनसे ₹4000 भी लिए इस मामले को बढ़ाता देखकर सभी चालकों ने अपनी बसें रोडवेज बस स्टैंड पर ही खड़ी कर दी और पुलिस चौकी के बाहर अपना विरोध जाहिर किया. मामले की सूचना मिलते ही अजमेर उत्तर पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा यातायात पुलिस उपाधीक्षक रामअवतार चौधरी के साथ ही थानाधिकारी सिविल लाइन दलबीर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले में समझाइश का प्रयास किया गया. अजमेर में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के कारण हजारों अभ्यर्थियों की भीड़ भी बस स्टैंड पर बढ़ने लगी. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan crime:गाड़ी लूट की वारदात का मुख्य सरगना मुख्य सरगना सत्या उर्फ सत्यनाराण गुर्जर गिरफ्तार


इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस व रोडवेज प्रशासन ने चालकों से समझाईश की कार चालक ने बस चालक को वापस ₹4000 लौटाए और माफी भी मांगी जिसके बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद बसों का संचालन शुरू किया गया. वहीं चालक मोहन सिंह और रामदयाल ने आरोप लगाया कि उनके साथ हुई मारपीट मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए. पुलिस ने बस स्टैंड पर चालक और स्टाफ से बातचीत कर मामले को शांत करवाया और इस तरह की घटना न हो. अजमेर उत्तर पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा ने बताया कि कुंदन नगर रोड पर प्राइवेट टैक्सी और बस चालक के बीच मामूली विवाद हुआ था जिस से लेकर समझाइश करवा दी गई है.


Reporter- Ashok Bhati