Ajmer News: पीसांगन थाना क्षेत्र के कालेसरा में गत 28-29 जुलाई की रात्रि को घर में घुसकर महिला के जेवरात उतरवाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने तीनों आरोपितों को जेल भेजने के आदेश दिए. वहीं पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त बाइक को जब्त करते हुए लुटे गए जेवरात भी बरामद किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थानाधिकारी विक्रम सेवावत के मुताबिक थाना क्षेत्र के कालेसरा में गत 28 जुलाई की रात्रि को 3 नकाबपोशों युवकों ने घर मे सो रही कमलादेवी जाट के जेवरात लूटकर फरार हो गए. थानाधिकारी सेवावत ने बताया कि दौराने अनुसंधान रास निवासी मेघनाथ को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ करने व दौराने रिमांड आरोपित ने रास निवासी विजय रेगर व कालेसरा निवासी सोनू वैष्णव के साथ वारदात अंजाम देना कबूल किया.


थानाधिकारी विक्रम सेवावत ने बताया कि मेघनाथ की निशानदेही पर रास निवासी विजय रेगर व कालेसरा निवासी सोनू वैष्णव को गिरफ्तार कर आरोपितों की निशानदेही पर लुटे गए जेवरात जिनमे सोने का बोर,टॉप्स व चांदी की कंनकती व पायजेब बरामद की गई.


थानाधिकारी विक्रम सेवावत ने बताया कि कालेसरा निवासी आरोपित सोनू वैष्णव ने ब्यावर निवासी युवती से प्रेम विवाह किया था. रास निवासी युवती का मामा मेघनाथ आदतन अपराधी है. मेघनाथ के रास थाने में पूर्व में भी लूट चोरी आदि के 3 मामले दर्ज है. थानाधिकारी विक्रम सेवावत ने बताया कि जब सोनू अपने ससुराल ब्यावर गया.


तब मेघनाथ ने अपने भांजी जवाई सोनू वैष्णव को जीवन में कमाई के लिए शॉर्ट कट रास्ता अपनाने की बात कही औऱ शॉर्ट कट रास्ता बताते हुए सोनू वैष्णव को कहा कि आप अपने गांव व आसपास में एकल महिला या एकल व्यक्ति जो अपने मकान में अकेला रहता है उसकी रेकी कीजिए. ताकि हम उस घर में वारदात अंजाम दे सके.


नकबजनी, चोरी व लूट में जो धन हमे मिलेगा उसे हम आपस में बराबर बाट लेंगे. अपने मामा ससुर मेघनाथ के बताये नुस्खे को आजमाते हुए कालेसरा निवासी सोनू वैष्णव ने शॉर्ट कट रास्ता अपनाते हुए अपने मामा ससुर मेघनाथ का कहा मानना शुरू किया. अपने पड़ौस में रहने वाली कमला देवी जाट की रेकी शुरू की और अपने मामा ससुर को पल-पल की अपडेट देने लगा. मौका पाते ही 28-29 जुलाई की मध्यरात्रि पश्चात तड़के 3 बजे लूट की वारदात को अंजाम देते हुए. बाइक पर सवार होकर कालेसरा से नागेलाव तक साथ गए. नागेलाव से सोनू वैष्णव अपने ससुराल ब्यावर चला गया व मेघनाथ और विजय रेगर रास चले गए.


यह भी पढ़ेंः राजस्थान में एक्टिव हुआ नया सिस्टम, बारिश इन जिलों में मचाएगी उधम!