Ajmer: मोबाइल स्नैचिंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
पीड़ित ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया.
Ajmer: मित्तल अस्पताल में भर्ती मरीज से मुलाकात करने आए एक युवक का तीन बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया. इस मामले में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि 12 सितंबर को डेगाना निवासी हनुमान अपने परिचित से मिलने मित्तल अस्पताल आया था.
इसी दौरान वह पैदल रोड से गुजर रहा था जहां से गुजर रहे तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया और वहां से फरार हो गए. पीड़ित ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया.
तीनों अजमेर शहर के ही रहने वाले हैं. जिनका नाम साहिल खान, आजाद और शाहनवाज अंसारी है. इनके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज है. जिसे लेकर पुलिस जांच में जुटी है. साथ ही तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
Reporter-Ashok Bhati
ये भी पढ़ें- दर्दनाक: पत्नी के प्राइवेट पार्ट में चाकुओं से हमला कर मार डाला, फिर आत्महत्या कर ली
अजमेर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें