Ajmer News: अजमेर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से 180 क्लासिक देसी शराब की पेटियां भी बरामद की. आदर्श नगर थाना पुलिस के एएसआई भूरी सिंह ने बताया कि माखुपुरा चौराहे पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसके अलावा पुलिस चैकिंग को देख दूर से ही वाहनों को दूसरे रास्ते पर ले जाने व सड़क किनारे अंधेरे में खड़ा करने वाले वाहनों को भी रात्रि गश्त टीम की ओर से विशेष चेक किया जा रहा था. इसी दौरान माखुपुरा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट एक सफेद रंग की पिकअप के चालक ने पुलिस चैकिंग देकर अंधेरे में वाहन को खड़ा कर दिया था. जब वह काफी देर खड़ा रहा तो पुलिस दल को गड़बड़ी का संदेह हुआ. पुलिस दल जैसे ही उसको चेक करने गया तो उसका चालक घबरा गया और पिकअप को स्टार्ट कर तेजी से भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने पिकअप को चेक किया तो उसने भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब बरामद हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए भिनाय, अजमेर निवासी जितेंद्र (30) पुत्र वासुदेव दमामी सहित उसके साथी मनीष कुमार कलाल(28) पुत्र स्वर्गीय नाथूलाल कलाल को गिरफ्तार किया है. जिन्हें पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. पुलिस आरोपियों से शराब तस्करी के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है, पुलिस को आरोपियों से मुख्य शराब तस्करों के संबंध में जानकारी मिलने की उम्मीद है.


Reporter - Ashok Bhati


यह भी पढे़ं-


 OBC आरक्षण मुद्दे को लेकर CM से आर-पार की लड़ाई में मंत्री हरीश चौधरी, बोले- हर सीमा को लाघूंगा


चंबल नदी में नहाने गए लड़के ने उंगलियों से फोड़ दी मगरमच्छ की आंखें, बोला- मेरा पैर नहीं छोड़ रहा था


सरदारशहर उपचुनाव : चार बार चुनाव हार चुके पूर्व विधायक अशोक पिंचा पर भाजपा ने खेला दांव, जाने समिकरण