Ajmer: अजमेर पुलिस ने चलाया गुमशुदा मोबाइल लौटाने के लिए अभियान, 470 फोन किए बरामद
अजमेर में पुलिस की ओर से गुमशुदा हुए मोबाइल को ट्रेस करते हुए जनता को वापस लौटाने के लिए अभियान चलाया गया.अभियान के तहत पूर्व में भी 470 मोबाइल बरामद किए.
Ajmer: अजमेर में पुलिस की ओर से गुमशुदा हुए मोबाइल को ट्रेस करते हुए जनता को वापस लौटाने के लिए अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत अजमेर पुलिस ने अभय कमांड सेंटर इंचार्ज एडिशनल एसपी प्रीति चौधरी के नेतृत्व में डेढ़ सौ मोबाइल गुमशुदा होने के मामले में परिवारों से संपर्क किया और उन्हें यह मोबाइल लौटाए रहें हैं. पुलिस लाइन में एसपी चुनाराम एडिशनल एसपी विकास सांगवान के साथ ही अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में शहर के 13 गुमशुदा मोबाइल के परिवादियों को मोबाइल लौटाए गए, जिसके बाद उनके चेहरे पर खुशी नजर आई.
वहीं इसी प्रकार जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के साथ ही अन्य राज्यों के परिवादियों से भी सम्पर्क किया जा रहा है. जिससे कि उन्हें गुम हुए अपने मोबाइल मिल सके और जो इन मोबाइल में उनकी पुराने यादें और तस्वीरें हैं वह उन्हें वापस पा सके. एसपी चुनाराम ने बताया कि जिले में विशेष रुप से यह अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि अभय कमांड सेंटर की एडिशनल एसपी प्रीति चौधरी द्वारा चलाए गए, इस अभियान के तहत पूर्व में भी 470 मोबाइल बरामद किए गए थे, जिनमें से 290 मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल वापस लौटा दिए गए.
इसी प्रकार इस वर्ष के 3 से 4 महीने में लापता हुए, इन सभी 150 मोबाइल को ट्रेस करने के साथ ही यह मोबाइल परिवादीयों तक पहुंचे इसकी व्यवस्था की जा रही है. कुछ व्यक्तियों को यह मोबाइल सुपुर्द किए गए हैं. इसी प्रकार जिले के अलग-अलग थाना अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है और अभय कमांड सेंटर भी अन्य राज्यों के परिवारों से संपर्क कर रहा है, जिससे कि उन्हें यह मोबाइल सुपुर्द किए जा सके.
Reporter - Ashok Bhati
ये भी पढ़ें : गहलोत गुट में हों या फिर सचिन पायलट गुट में बड़ी आत्मनिर्भर पार्टी है- कुमार विश्वास