कुमार विश्वास ने कहा कि राजस्थान में तो वर्तमान में पूछना पड़ता है कि भई आप उनके वाले गुट में हो या इनके वाले गुट में हो.
Trending Photos
Rajasthan Politics : राजस्थान में गहलोत-पायलट कैंप में चली रही खींचतान पर अब व्यंग्य भी होने लगे हैं. भीलवाड़ा में दशहरे पर आयोजित कवि सम्मेलन में जाने माने कवि कुमार विश्वास ने राजस्थान में कांग्रेस के हालत पर जमकर व्यंग्य किये
राजस्थान के भीलवाड़ा में आयोजित विराट कवि सम्मेलन में कवि कुमार विश्वास ने शिरकत की और वर्तमान राजनैतिक सकंट पर कटाक्ष किए. कुमार विश्वास ने कहा कि आप अशोक गहलोत के गुट में हो या सचिन पायलट गुट में, बड़ी आत्मनिर्भर पार्टी है. यहां बाहर वाले विरोध नहीं करते हैं, तो अंदर ही आपस में फजीता कर लेते हैं.
कुमार विश्वास ने कहा कि राजस्थान में तो वर्तमान में पूछना पड़ता है कि भई आप उनके वाले गुट में हो या इनके वाले गुट में हो. यानी दौसा (सचिन पायलट) की तरफ देखते रहे हो या जोधपुर (अशोक गहलोत) की तरफ देख रहे हो. बड़ी आत्मनिर्भर पार्टी है ये फजीता पिछले एक महीने से हो रहा है.
कुमार विश्वास ने राहुल गांधी पर व्यंग्य करते हुए यहां तक कह डाला कि राहुल गांधी केरल से रोज 25 किलोमीटर पैदल चले. जहां 10 दिन तक तो राहुल गांधी की यात्रा में धूमधाम थी. इस दौरान राजस्थान वालों ने सोचा कि ऐसा क्या हो गया. राजस्थान के अच्छे लोग भी हैं. सबको बराबर का मौका देते हैं. यहां एग्जिट पोल का चक्कर भी नहीं है. अभी तुम ले जाओ, फिर हम ले जाएंगे.
राजस्थान का सियासी खमासान किसी से छिपा नहीं है अब इस पर व्यंग्य भी होने लगे हैं. बता दें आपको गुलाबपुरा नगर पालिका ने इस विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया था. इसमें डॉ कुमार विश्वास, संपत सरल, कुंवर जावेद, डॉ सुमन दुबे, जानी बैरागी और पार्थ नवीन जैसे कवियों ने काव्य पाठ किया.