PM Modi Pushkar Visit : 31 मई को प्रधानमंत्री मोदी का पुष्कर दौरा, 22 साल बाद आएंगे तीर्थ नगरी
पीएम मोदी 31 मई को पुष्कर में आएंगे. यहां वे जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री के पुष्कर दौरे को लेकर राजस्थान पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तैयारियों में जुट गई है.
PM Modi Pushkar Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 31 मई को अजमेर दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान उनके पुष्कर आगमन की तैयारियां में प्रशासन जुट गया है. इसको लेकर जिला पुलिस कप्तान जाट अजमेर जिले के तमाम बड़े सुरक्षा अधिकारियों और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियो के साथ पुष्कर पहुंचे. जहां उन्होंने जगत पिता ब्रह्मा मंदिर, नविन एंट्री प्लाजा, पुष्कर सरोवर पर जाकर मौका मुआयना भी किया. साथ पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के निकट हेलीपैड के लिए जगह भी तलाशी. हालांकि अभी तक इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
प्रधानमंत्री के पुष्कर दौरे को लेकर राजस्थान पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जुटी तैयारियों में
केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री अजमेर जिले के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई मार्ग से पुष्कर के जगत पिता ब्रह्मा मंदिर और पुष्कर सरोवर पर पूजा अर्चना का कार्यक्रम बताया जा रहा है. जिसकी तैयारियों को लेकर सुरक्षा एजेंसिया तैयारियों में जुट गई है. रविवार दोपहर अजमेर जिला पुलिस कप्तान चुनाराम जाट सुरक्षा अधिकारियों के साथ पुष्कर पहुंचे. जहां उन्होंने जगत पिता ब्रह्मा मंदिर, नवीन एंट्री प्लाजा, पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट, और ब्रह्मा मंदिर के पास हेलीपैड का जायजा लिया. हालांकि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आधिकारिक पुष्टि अभी होना बाकी है.
तीर्थ पुरोहितों ने दिया था प्रधानमंत्री को पुष्कर आने का निमंत्रण
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यदि 31 मई को पुष्कर आते है तो यह उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली पुष्कर यात्रा होगी. जिसको लेकर पुष्कर के स्थानीय तीर्थ पुरोहितों में भी उत्साह देखा जा रहा है. इसी यात्रा को लेकर पुष्कर के तीर्थ पुरोहित का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था तीर्थ पुरोहित संघ ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी से मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के नाम आमंत्रण पत्र सौंपा था. ट्रस्ट के प्रतिनिधि गोविन्द पराशर ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी के नाम पुष्कर यात्रा का ट्रस्ट अध्यक्ष लाडूराम शर्मा का हस्ताक्षर युक्त आमंत्रण पत्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी को सौंपकर आमंत्रित किया गया.
गोविन्द पाराशर ने बताया की प्रधानमंत्री के पुष्कर आगमन को लेकर ट्रस्ट की और से विशेष तैयारियां की जाएगी. इस दौरान सरोवर के ब्रह्म घाट पर फूलडोल महोत्सव की तर्ज पर घाट को विशेष फूलों से सजाया जायेगा. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी का स्वागत किया जायेगा. साथ ही विशेष पूजा प्रकल्प के तहत तीर्थ गुरु पुष्कर सरोवर की पूजा करवाई जाएगी. इस दौरान पराशर ने कहा की ट्रस्ट को फिलहाल प्रशासन की आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार है.
22 साल बाद पीएम आएंगे पुष्कर, तीन दिनों तक पुष्कर में ही रहे थे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित हर गोपाल पाराशर ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवम्बर 20000 में तीन दिन के लिए पुष्कर भीआए थे. इस दौरान मोदी ने सरोवर के ब्रह्म घाट पर पूजा अर्चना कर उनकी पुश्तैनी बही में हस्ताक्षर भी किए थे. साथ ही समय-समय पर उनके परिवार से जुड़े लोग पाराशर के पास पूजा अर्चना के लिए आते रहते हैं. वहीं दूसरी और भाजपा कार्यकर्ता नरेंद्र पाठक ने अपने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बिताएं संस्मरण बताते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव का दायित्व निभा रहे थे. तब दिनांक 25 नवंबर 2000 में भाजपा के ही तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने पुष्कर आए थे. इस दौरान पुष्कर केे भाजपा कार्यकर्ताओं से उनका विशेष लगाव रहा. पुष्कर कार्य्रक्रम के बाद जब कुछ वर्षो के अंतराल में जयपुर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान जब भाजपा कार्यकर्ता उनसे मिले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी के नाम याद थे. अब 22 वर्षो बाद जब देश के प्रधान सेवक के रूप में फिर से उनके पुष्कर आने का कार्यक्रम है तो कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- IAS बनकर पोकरण पहुंचे जयंत आशिया का भव्य स्वागत, पूर्व MLA और पूर्व जिला प्रमुख भी रहे मौजूद
हेलीपैड पर तैयारियां हुई शुरू, विधायक ने किया स्वीकृति का दावा
प्रधानमंत्री नरेदंर मोदी के पुष्कर आगमन को लेकर अब हेलीपेड़ पर सर्वाजनिक निर्माण विभाग दवा काम शुरू कर दिया गया है. वहीं तैयारियों जका जायजा लेने पहुंचे पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने बताया की पुष्कर के लिए हर्ष का विषय है की प्रधानमंत्री मोदी पुष्कर पधार रहे हैं. आज इसकी स्वीकृति आ गई है, विधायक रावत ने बताया की इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी सरोवर पैर पूजा अर्चना और जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करेंगे.
सेंड आर्टिस्ट अजय रावत ने सेंड आर्ट बनाकर किया प्रधानमंत्री का स्वागत
पुष्कर के सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने पुष्कर कस्बे के रेतीले धोरों में अपनी अनोखी कला के जरिये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अजमेर आगमन पर स्वागत किया. उन्होंने करीब 6 घंटो की कड़ी मेहनत से 400 किलो बालो रेत के महीन कणों से पीएम मोदी का चित्र उकेरा. रावत ने बताया की यह सौभाग्य की बात है की प्रधानमंत्री अजमेर की धरा पर आ रहे है. इसके चलते उनका स्वागत करने के उद्देश्य से यह कलाकृति उकेरी है.