Ajmer: अजमेर में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने किया तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार
अजमेर में ऑल राजस्थान रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के आव्हान पर तीसरे दिन भी रेजिडेंट डॉक्टर का कार्य बहिष्कार.
Ajmer: अजमेर में ऑल राजस्थान रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के आव्हान पर तीसरे दिन भी रेजिडेंट डॉक्टर का 2 घंटे कार्य बहिष्कार जारी रहा. सभी डॉक्टर्स ने अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि सरकार से अभी तक 5 सूत्री मांगों को लेकर सहमति बनी है. अगर जल्द उनकी सभी मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदेश के सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स संपूर्ण कार्य बहिष्कार पर उतरेंगे. अजमेर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक बेधा ने बताया कि दिसंबर 2021 में रेजिडेंट व सरकार के बीच हुए समझौते का कोई निस्तारण नहीं हुआ है. सेवारत और गैर सेवारत रेजिडेंट डॉक्टर्स के सर्विस ब्रांड को वैकल्पिक रखने, कॉलेज के सभी विभागों में एमआर के पद सृजित करने, सर्जित पदों में 50% गैल सेवारत व 50% सेवारत डॉक्टर्स के लिए आरक्षित रखने की मांग है.
इसके अलावा 2020 बैच के थीसिस पेपर, पोस्टर व प्लगरिसम में शिथिलता प्रदान करने, सहायक आचार्य की नियुक्ति की उम्र 46 साल करने सहित 8 सूत्री मांगे हैं, जिसे लेकर सोमवार को तीसरे दिन जेएलएन हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने सुबह 9 बजे से 11 बजे तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से अपनी 8 सूत्री मांग जल्द पूरी करने की मांग रखी. अजमेर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि 8 सूत्री मांगों में 5 सूत्री मांगों पर वार्ता कर सहमति बनी है, लेकिन सभी डॉक्टर्स अपनी सभी मांगों को पूरा करने की मांग पर है. जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश के सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स संपूर्ण कार्य बहिष्कार पर उतरेंगे.
Reporter - Ashok Bhati
यह भी पढे़ंः
हर दुल्हन को बिना शरमाए पर्स में रखनी चाहिए ये चीजें, क्या पता दूल्हा कब भड़क जाए
महरीन काजी ने इंस्टा पर लिख दी दिल की बात, शौहर अतहर आमिर खान ने भी दिया प्यारा जवाब