अजमेर: ठगों ने आर्मी जवान के आंखों में झोकी धूल, लगा दी 1 लाख की चपत
आर्मी जवान से फर्जी फोन कॉल करके बैंक से एक लाख रुपये उड़ाए. पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी.
Ajmer: जिले के सिविल लाइन थाने में आर्मी के जवान के साथ फ्राड कॉल करके बैंक से एक लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने क्रेडिट कार्ड सर्विस शुरु होने की बात कही और उसे बंद कराने के लिए ओटीपी नंबर मांगा गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ओटीपी नंबर मांग कर की ठगी
थाने के सब इंस्पेक्टर हनुमान सिंह ने बताया कि कुंदन नगर कंट्रोलमेंट में कार्यरत जवान आदेश कुमार के पास अज्ञात नंबरों से फोन आया था. जिसने अपने आप को आईसीआईसी बैंक कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड सर्विस शुरू होने की बात कही और उसे बंद कराने के लिए ओटीपी नंबर मांगा.
पीड़ित ने बैंक कर्मचारी समझ कर उन्हें ओटीपी नंबर दे दिया. जिसके बाद उनके आईसीआईसीआई अकाउंट से लगभग नब्बे हजार से ज्यादा रुपये निकाल लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: अजमेर में कुछ ही मिनटों में चोर ने पार किए 38 हजार रूपये, तस्वीरें CCTV में कैद
पीड़ित ने बैंक जाकर किया संपर्क
इस मामले में जब उन्होंने बैंक जाकर संपर्क किया, तो उन्हें मालूम हुआ कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात हो गई है. इस संबंध में पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने साइबर टीम की मदद लेते हुए बैंक प्रबंधन से भी जानकारी लेना शुरू कर दिया है. जिससे कि जल्द से जल्द इस वारदात का खुलासा किया जा सके.
Reporter: Ashok Bhati
अजमेर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें: Bhilwara Honey Trap : महिला ने एमपी के देवास में किया हनीट्रैप
संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है