Ajmer News: अजमेर शहर की आबादी विस्तार के करीब 25 साल बाद आज शहर को नए थाने की सौगात मिली. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर में हरी बाबू उपाध्याय थाने का शुभारंभ किया गया. पुष्कर रोड स्थित पुरानी विश्रामस्थली में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नए थाने का शुभारंभ किया. इस मौके पर रेंज डीआईजी ओम प्रकाश संभागीय आयोग महेश चंद शर्मा कलेक्टर लोग बंधु एसपी वंदिता राणा सहित अधिकारी और आमजन मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


 


 



 



 


25 साल बाद शहर को मिले नए थाने के पहले थाना अधिकारी के रूप में महावीर प्रसाद शर्मा की तैनातगी की गई है... इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि नए खाने से जनता की उम्मीदें भी बड़ी है और राजस्थान पुलिस के डेरीवेंट को आमजन में चरितार्थ करने के लिए अपराधियों में भाई और आमजन में विश्वास के रूप में कानून का इकबाल रखना होगा.

 



 




देवनारायण जी ने कहा कि इस नए खाना क्षेत्र में आने वाले इलाकों में अतिक्रमण और जमीनों के अवैध कब्जों के कई मामले सामने आते रहे हैं जिसको लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति भी कई बार बन जाती है इस नए थाने पर क्षेत्र की कानून व्यवस्था और आमजन में कानून के प्रति भरोसा बनाए रखना बेहद जरूरी है... भ्रष्टाचार मुक्त, अतिक्रमण मुक्त और सुशासन युक्त व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता है और पुलिस और प्रशासन को भी आमजन के लिए ऐसी व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए.

 



 



 



 



 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!