Ajmer: अलवर गेट थाना क्षेत्र में पत्नी उसके आशिक और साले पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित तानाजी नगर में रहने वाले गुलशन शर्मा की मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने इस संबंध में उसकी पत्नी पूनम, साले और पूनम के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंदिर में दूसरा पुजारी रखा तो पुराने पंडित ने केरोसिन छिड़क कर खुद को आग लगा ली


पुलिस ने मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. मृतक के भाई ने बताया कि कुछ साल पहले ही भाई गुलशन शर्मा की शादी जादूगर निवासी पूनम से हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव चल रहे थे जिसके चलते वह अपने बच्चे को लेकर घर पर ही रहने लगी. इसी बीच उसके अन्य युवक से भी अवैध संबंध हो गए जिसके चलते उसने तलाक की मांग भी की. लेकिन गुलशन ने तलाक के लिए इंकार कर दिया.


शराब फैक्ट्री के बॉटलिंग प्लांट में आग से लाखों का नुकसान, बुरी तरह झुलसा मजदूर


इसके कारण आए दिन झगड़े होते थे. इसी बीच में है 10 अक्टूबर को अपनी बेटी से मिलने ससुराल गया था. जहां उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया. जानकारी के अनुसार उसे जेएलएन अस्पताल पटक कर रवाना हो गए और इसकी जानकारी भी नहीं दी गई. अस्पताल से गुलशन के घायल होने की सूचना मिली जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया.


मंदिर में दूसरा पुजारी रखा तो पुराने पंडित ने केरोसिन छिड़क कर खुद को आग लगा ली


परिजनों ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए जांच की मांग की है. इस मामले में जानकारी मिलने के बाद अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड के माध्यम से पोस्टमार्टम प्रक्रिया को पूर्ण कर परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. परिवार द्वारा लगाए गए पत्नी पर अवैध संबंध की जानकारी के साथ ही अन्य प्रकरण को लेकर तफ्तीश की जा रही है.


Reporter- Ashok Bhati


यह भी पढ़ें- स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा शुरू, 6 हजार पदों के लिए 6 लाख परीक्षार्थी लेंगे भाग


यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कैसा हो.. सचिन पायलट जैसा हो के नारों से गूंजा सवाई माधोपुर, उमड़ा हुजूम