Beawar: अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर प्रशासन सख्त,शहर में हुई सीज कार्यवाही
Beawar News: नगर परिषद प्रशासन की ओर से विगत दिनों शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओं अभियान मंगलवार को भी जारी रहा.अभियान के तहत परिषद प्रशासन का लवाजमा मंगलवार को शहर के सेंदडा रोड पर पहुंचा.
Beawar News: नगर परिषद प्रशासन की ओर से विगत दिनों शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओं अभियान मंगलवार को भी जारी रहा.अभियान के तहत परिषद प्रशासन का लवाजमा मंगलवार को शहर के सेंदडा रोड पर पहुंचा.जहां पर 3 दिन पूर्व दिए गए नोटिस के बाद आज सीज की कार्यवाहीं को अंजाम दिया गया.
मौके पर रैंप तथा छज्जें का निर्माण
इस दौरान भारी लवाजमें के साथ पहुंची टीम ने सोमानी नगर के सामने स्थित किशोरसिंह रावत के आरके कार बाजार को सीज करते हुए, आवासीय स्थल पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने पर तथा मौके पर रैंप तथा छज्जें का निर्माण करने पर परिसर को अवैध बताते हुए. आगामी 3 माह के लिए सीज करने का नोटिस चस्पा किया.इसी प्रकार टीम ने अजगर बाबा के थान के यहां पवन राठौड के मालिकाना हक वाले अवासीय परिसर में किरायेदार सुखदेवसिंह रावत द्वारा न्यू रावत कार बाजार नाम से व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने पर संपूर्ण परिसर को अवैध बताते हुए परिसर को आगामी 90 दिनों के लिए सीज करते हुए नोटिस चस्पा किया.
कार्यवाही को अंजाम दिया
नोटिस में बताया गया कि आवासीय परिसर में व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन के लिए मौके पर रैंप आदि का निर्माण बिना नगर परिषद की स्वीकृति के करवाया गया है.अत: सीज की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है.इस दौरान टीम सदस्यों ने उक्त परिसर में पवन राठौड की और से संचालित की जा रहे जनरस स्टोर को भी सीज करते हुए सील चपडी लगाई.सीज कार्यवाहीं के दौरान मौके पर भारी भीड एकत्रित हो गए.टीम सदस्यों ने मंगलवार को कार्यवाहीं के दौरान टीम ने आईओसी के सामने उदयपुर-जोधपुर लिंक रोड पर स्थापित एक अवैध डेयरी बूथ को भी हटाते हुए केबिन को जब्त कर नगर परिषद भिजवाया.
3 दिन पूर्व नोटिस दिया गया
सीज व अतिक्रमण हटाओं कार्यवाहीं के दौरान नगर परिषद सचिव विकास कुमावत, एक्सईएन सुनील यादव, जेईएन कपिल गौरा, सुरेश काठात, अशोक जादम, हरीराम लखन, केसी मीणा, मोहममद फारूख, भानुप्रतापसिंह तथा सफाई जमादार तथा सफाई कर्मचारी आदि शामिल रहे.इस संदर्भ में नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने बताया कि शहरवासियों को हो रही परेशानियों.
आवासीय स्थलों पर हो रही व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर संबधित को 3 दिन पूर्व नोटिस दिए गए थे.नोटिस के जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने के फलस्वरूप परिषद प्रशासन ने आज कार्यवाहीं करते हुए सेंदडा रोड पर दो स्थलों को सीज किया है.शहर में 4 अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार की कार्यवाहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें:ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन,दो आरोपी गिरफ्तार