Sawai Madhopur: क्षेत्र में बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रोडिंग के मामलों को लेकर बौंली थाना पुलिस एक्शन में है.एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में बौली थाना पुलिस ने ऑनलाईन फ्रोड व आईटी एक्ट में दो आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Sawai Madhopur: क्षेत्र में बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रोडिंग के मामलों को लेकर बौंली थाना पुलिस एक्शन में है.एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में बौली थाना पुलिस ने ऑनलाईन फ्रोड व आईटी एक्ट में दो आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है.
दर्जनभर लोगों के विरुद्ध ऑनलाइन फ्रॉडिंग का मामला दर्ज
एसएचओ हरलाल मीणा ने बताया कि 21 जुलाई 2023 को बौंली थाना एएसआई रामबाबू गुर्जर ने दर्जनभर लोगों के विरुद्ध ऑनलाइन फ्रॉडिंग का मामला दर्ज करवाया था.ऑनलाइन फ्रोड के दौरान आरोपी युवक टेलीग्राम एप पर ग्रुप बनाकर सट्टा लगाते थे.साथ ही पैसे डबल करने का लालच देकर लोगों को ग्रुप में जोड़ते थे. इस दौरान "सटका मटका" गेम के माध्यम से लाखों रुपए की फ्रॉडिंग भी की.प्रकरण में पुलिस ने आरोपी बंटी मीणा को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था. थाना पुलिस ने आज आरोपी विमल उर्फ लकी पुत्र रामरूप मीणा निवासी पीपलवाड़ा एवं लोकेश पुत्र रघुलाल मीणा निवासी बिनोरी बालाजी,मंडावरी को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया
एसएचओ हरलाल मीणा ने बताया कि दोनों ही आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जिसके बाद साक्ष्य पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के दोनों मोबाइल को साइबर थाना पर जांच के लिए भिजवाया है.CI हरलाल के मुताबिक आरोपी युवकों द्वारा ग्रुप बनाकर बड़े स्तर पर ऑनलाइन फ्रॉडिंग की गई थी. ऐसे में आरोपियों के पास बैंक डिटेल्स व अन्य दस्तावेज भी मिले हैं.जिन्हें लेकर जांच की जा रही है.
मोबाइलों की जांच में आवश्यक तथ्य सामने आएंगे
साथ ही साइबर टीम द्वारा मोबाइलों की जांच किए जाने के बाद आवश्यक तथ्य सामने आएंगे.बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी लगातार प्रयास में जुटी हुई है. स्थानीय थाना पुलिस ने विभिन्न मोबाइल एप्स के माध्यम से प्रलोभन देकर ठगी करने वालों से सावधान रहने की अपील भी की है.
यह भी पढ़ें:हिजाब बैन के लिए मुस्लिम लड़की ने किया अनशन, शिक्षा मंत्री ने पिलाया जूस