Beawar: राज्य सरकार की जन समस्याओं के प्रति उदासीनता तथा नाकामियों को उजागर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा गुरुवार को शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए निकली. यात्रा के शहरी क्षेत्र में पहुंचने से पूर्व शहर के नेहरू गेट स्थित गिब्सन हॉस्टल में एक जनसभा का आयोजन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनसभा में विधायक शकंरसिंह रावत, पूर्व विधायक देवीशंकर भूतडा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांतचंद मेहता, जवाजा प्रधान गणपतसिंह रावत, संतोष रावत, देवेन्द्रसिंह, डूंगरसिंह रावत, सभापति नरेश कनोजिया, चेतन गोयर, पवन जैन तथा करणसिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए आगामी चुनावों में इस सरकार को उखाड़ फैंकने का आव्हान किया.


जनसभा के पश्चात जन आक्रोश यात्रा गिब्सन हॉस्टल से शाहपुरा मोहल्ला, चांग गेट, लौहारान चौपड़, पांच बत्ती, फहेतपुरिया चौपड़, अजमेरी गेट, सुभाष सर्किल, एसबीआई बैंक के सामने से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची. जन आक्रोश यात्रा के शहरी क्षेत्र से गुजरने के दौरान भाजपा पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार तथा सीएम गहलोत के खिलाफ नारे लगाए.


इस दौरान मार्ग में जगह-जगह भाजपा पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने विधायक शंकरसिंह रावत तथा पूर्व विधायक देवीशंकर भूतडा का माला पहनाकर स्वागत किया. यात्रा के एसडीएम कार्यालय पहुंचने के पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांतचंद मेहता के सानिध्य में राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की जनविरोधी नीतियों एवं कुप्रबंधन के कारण ब्यावर विधानसभा में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया. एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में प्रदेश में बढ़ते अपराध, बिगड़ती कानून व्यवस्था, जन सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं के अभाव सहित अन्य समस्याओं को इंगित करते हुए सभी समस्याओं का समाधान करवाकर आमजन को राहत दिलाने की मांग की है.


जन आक्रोश यात्रा में मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल, रामावतार लाटा, हेमन्त चंदेल, विक्रांतसिंह रावत, लीला देवी पटेल, मुकेश जोधावत, सुनीलसिंह चौहान, जितेन्द्र कुमार कावडिया, सत्येन्द्र यादव, नवल मुरारका, संतोष जाग्रत, यज्ञेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, राकेश नरूका, बुधराज शर्मा, राजेश्वरी यादव, तारा सोनी, प्रीति शर्मा, शिखा गुप्ता, मुन्नीदेवी गहलोत, सुनिता भाटी, मंजू गहलोत तथा पिंकी कुमावत आदि शामिल थे.


Reporter- Dilip Chouhan


ये भी पढ़ें- Made in Pakistan: उदयपुर में आखिर कहां से आ रही मेड इन पाकिस्तान लिखी टॉफियां? फूड इंस्पेक्टर ने किया बड़ा खुलासा​