Beawar: अजमेर जिले के ब्यावर में देलवाडा रोड मानगंज मौहल्ला में एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. देलवाडा रोड मानगंज मौहल्ला में 22 साल की एक युवती ने गुरुवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः अजमेर: स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, दिए ये जरूरी निर्देश


मिली जानकारी के बाद परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने युवती के शव को मोर्चरी में रखवाकर सिटी थाना पुलिस को सूचित किया. अस्पताल की सूचना पाकर  सिटी थाने के दीवान महेन्द्र कुमार अस्पताल पहुंचे, जहां  परिजनों की ओर से लिखित रिपोर्ट  के आधार पर पंचनामा तैयार किया. 


साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द की. पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार देलवाडा रोड मानगंज मौहल्ला की रहने वाली 22 साल की शालू ने गुरुवार को अपने घर के कमरे की छत पर लगे लोहे के कुंडे पर चुन्नी से फांसी का फंदा बनाकर उस पर लटक गई.


 इस घटना की जानकारी सबसे पहले मृतका के भाई को पता लगी. उसने परिजनों की मदद से युवती को नीचे उतारकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.


अजमेर जिलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करे


अन्य बड़ी खबरें


महिला यात्री और महिला कंडक्टर में हाथापाई, महिला कंडक्टर ने पीड़ित के पेट पर मारी लात


लघु उद्योग भारती का नसीराबाद में हुआ इकाई शुभारम्भ, यह उद्यमी रहे उपस्थित


Nasirabad : पीसांगन के गोविंदगढ़ बांध में पहुंचा आनासागर स्कैप चैनल का पानी