Beawar: 24 घंटे में पुलिस ने ट्रक चालक से चेचिस लूट प्रकरण मामले का किया खुलासा
ब्यावर के जवाजा थाना पुलिस ने ट्रक चालक के साथ मारपीट कर ट्रक के चेचिस लूट प्रकरण में महज 24 घंटे मे प्रकरण का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने और एक बालक को निरुद्ध करने में सफलता हासिल की है.
Beawar: राजस्थान के ब्यावर के जवाजा थाना पुलिस ने ट्रक चालक के साथ मारपीट कर ट्रक के चेचिस लूट प्रकरण में महज 24 घंटे मे प्रकरण का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने और एक बालक को निरुद्ध करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रक का चेचिस भी बरामद कर लिया है. पुलिस को पकड़े गए आरोपियों से राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें - Beawar: वीकेंड कर्फयू में प्रशासन की सख्ती का दिखा असर, बंद नजर आए बाजार
थाना अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को सेंधवा मध्यप्रदेश निवासी सलीम खान में थाने में उपस्थित होकर इस आशय की एक रिपोर्ट देकर बताया कि 21 जनवरी को वह एमपी से भीलवाड़ा होते हुए जोधपुर चेसिस ट्रक नंबर एमपी 11 टी 0369 को लेकर रवाना हुआ था. इस दौरान जब वह भीलवाड़ा से ब्यावर मार्ग पर चल रहा था तो उसे रास्ते में दो लडको ने ब्यावर जाने के लिए लिफ्ट मांगी जिसके बाद कुछ दूर जाने पर दो लडको ने भी ब्यावर जाने के लिये चालक से लिफ्ट मांगी और गाडी में बैठ गये. चालक ने रिपोर्ट में बताया कि 21 जनवरी की रात करीब आठ बजे जब वह राजियावास गांव से गुजर रहा था उसी समय पास में बैठे एक लडके ने उल्टी होने का नाटक कर प्लान कर मुझे मेरी ड्राइवर की सीट से खींच कर सड़क पर पटक दिया और चारों अज्ञात युवक चेचिस लेकर मौके से फरार हो गये जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए की नारेबाजी
इस दौरान अनुसंधान पुलिस टीम का गठन कर आस-पास की होटलों ढाबों पर संदिग्धों को चैक किया गया. साथ ही हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए आरोपी घेवरचंद, राजेश उर्फ दीपू, धर्मराज और विधि से संघर्षरत एक किशोर को निरुद्ध किया कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट का चेचिस भी बरामद कर लिया है.
Report: Dilip Chouhan