Beawar: वीकेंड कर्फयू में प्रशासन की सख्ती का दिखा असर, बंद नजर आए बाजार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1078366

Beawar: वीकेंड कर्फयू में प्रशासन की सख्ती का दिखा असर, बंद नजर आए बाजार

कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) को लेकर राज्य सरकार की ओर से रविवार को लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू (Weekend curfew) के तहत आज शहर पूरी तरह से बंद रहा.

बंद नजर आए बाजार

Beawar: कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) को लेकर राज्य सरकार की ओर से रविवार को लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू (Weekend curfew) के तहत आज शहर पूरी तरह से बंद रहा. शहर में अनुमत दुकानों को छोड़कर बाजार बंद रहे. यहां तक की आवागमन भी अन्य दिनों की तुलना में कम ही रहा. 

गाइडलाइन (Corona Guidelines) के तहत अनुमत दुकानें ही खुली रही. हांलाकी उन दुकानों पर भी कम ही लोग आए. इस दौरान वाहनों का आवागमन रहा लेकिन बाजार बंद रहने के कारण चहल पहल नहीं रही. कर्फ्यू के दौरान पुलिस टीम भी मुस्तैद नजर आई और दिन भर शहर के मुख्य बाजारों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित पॉइंट पर मौजूद रही. 

यह भी पढ़ें- 

इस दौरान पुलिस टीम की ओर से वीकेंड कर्फ्यू में बिना मास्क तथा बेवजह बाजार में घूमने वालों के चालान भी काटे. इस दौरान पुलिस ने लोगों से गाइडलाइन की पालना करते हुए घरों में ही रहने की समझाइश की. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुकानदारों ने भी प्रशासन का पूरा सहयोग किया.

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान एसडीएम राहुल जैन, नायब तहसीलदार तथा सिटी थाना अधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस की टीमों ने शहर में दिनभर गश्त कर लोगों से समझाइश की. 
Report- Dilip Chouhan

Trending news