Beawar:  शहर के टाटगढ़ रोड स्थित बाल मंदिर नर्सरी एवं बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय  में विज्ञान एवं वाणिज्य परिषद उदघाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अभिमन्यु गहलोत एवं डॉ. लालचंद हेड़ा, समारोह अध्यक्ष विजयकरण कांकाणी, समस्त कार्यकारिणी सदस्यों तथा प्राचार्य ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर समारोह का शुभारंभ किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- राजसमंद में रंग ला रही है, गाय बचेगी, तभी गांव बचेगा मुहिम, आयुर्वेदिक लड्डू पर बढ़ रहा भरोसा


इस दौरान छात्राओं के जरिए सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई. जिसके बाद  अतिथियों का माला पहनाकर तथा छात्रा नीरू के जरिए स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया गया.


इस दौरान डॉ. लालचंद हेड़ा ने परिषद् उदघाटन की घोषणा की. इस मौके पर सचिव महेश मालू ने अपने भाषण में अतिथियों का परिचय करवाया. मुख्थ अतिथि अभिमन्यु गहलोत ने छात्राओं को अपने पद की शपथ ग्रहण करवाई.


वाणिज्य वर्ग की छात्रा डिम्पल लौगानी व विज्ञान वर्ग की छात्रा दर्शिका पालीवाल ने अपने विचार व्यक्त किए। वाणिज्य प्रभारी हेमन्त शर्मा तथा विज्ञान वर्ग प्रभारी अंकित कुमार ने छात्राओं को विषय संबंधी जानकारी दी. साथ ही गहलोत व डॉ. लालचंद हेड़ा ने वाणिज्य एवं विज्ञान विषय संबंधी जानकारी देकर छात्राओं को अपने उदबोधन से लाभान्वित किया. उपाध्यक्ष विजयकरण कांकाणी ने भी छात्राओं को परिषद् गठन के बारे में अपने उदबोधन से लाभान्वित किया.


कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष, सचिव, प्राचार्य एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। संस्था प्रधान अजयरानी माहेश्वरी द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया गया.


Reporter: Dilip Chouhan


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें