Beawar News: नहर जीर्णोद्धार करवाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन, कैनाल पर हाईवे निर्माण की शिकायत
Beawar Latest News: ब्यावर के ग्राम पंचायत कालिंजर के ग्रामीणों ने नहर पर हाईवे रोड निर्माण करके नगर को बंद कर देने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही नहर को पुन: खोलने तथा उसका जीर्णोद्धार करवाने की मांग की है.
Beawar News: राजस्थान के ब्यावर के ग्राम पंचायत कालिंजर के ग्रामीणों ने नहर पर हाईवे रोड निर्माण करके नगर को बंद कर देने की शिकायत की है. इसके साथ-साथ ग्रामीणों ने इस समस्या से निवारण के लिए सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.
यह भी पढ़े: चौमूं में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी, शहर में अक्सर लगता है जाम
पूरी खबर
जानकारी के अनुसार ब्यावर जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कालिंजर के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर ग्राम कालिंजर के तालाब की नहर पर हाईवे रोड निर्माण कर नगर को बंद कर देने की शिकायत की है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने नहर को पुन: खोलने तथा उसका जीर्णोद्धार करवाने की मांग की है.
नहर के माध्यम से ऊपरी क्षेत्रों में जाता है
मांग को लेकर सोमवार को अनाकर के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया. जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि कालिंजर के ग्रामीण तालाब के पानी का उपयोग सिंचाई के माध्यम से करते है. उक्त तालाब का पानी नहर के माध्यम से ऊपरी क्षेत्रों में जाता है.
बिना जानकारी के उसके ऊपर हाइवे रोड का निर्माण कर दिया
वहीं ऊपर वाली नहर के हिस्से पर एनएचएआई ने बिना किसी उचित सूचना दिए, बिना किसी सुनवाई, बिना किसी सरकारी अनुमति, बिना किसी सर्वेक्षण, बिना पंचायत की जानकारी के उसके ऊपर हाइवे रोड का निर्माण कर दिया है, जिसके कारण ग्रामीणों के खेतों में पानी ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही ज्ञापन में बताया गया है कि नहर के पानी पर गांव के तीन सौ से अधिक परिवार निर्भर है. नहर के बंद हो जाने के कारण दो सौ बीघा से अधिक जमीन पर काश्त प्रभावित हो रही है.
नहर को पुन: जीर्णोद्धार करने की मांग
इस पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मामले में तुरन्त ही निष्पक्ष जांच कर उक्त नहर का पुन: जीर्णोद्धार करवाकर ग्रामीणों को राहत दिलाने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में भुवनेश्वरसिंह, गोविन्दसिंह, हरीसिंह, लक्ष्मणसिंह, मिठूसिंह, नारायणसिंह, भीमसिंह, सोहनसिंह, महेन्द्रसिंह, नरेन्द्रसिंह, सोनूसिंह, छोटूसिंह तथा महेन्द्रसिंह आदि ग्रामीण शामिल थे.
यह भी पढ़े: चोरों ने हवेली में स्थित दुकान को बनाया निशाना, सामान सहित नगद रुपए चुराए