Rajasthan News: ब्यावर कांग्रेस सेवादल की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया. बैठक में अजमेर संभाग प्रभारी विजय नागौर तथा जिला प्रभारी राजकुमार पांड्या एवं विशंभर शर्मा ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
 
बैठक को संबोधित करते हुए नागौर ने कहा कि सेवादल कांग्रेस का प्रमुख अग्रिम संगठन है, जो अनुशासन की सीख देता है. उन्होंने सेवादल को सुदृढ़ बनाने के लिए हर बूथ एवं वार्ड स्तर पर आगामी 5 दिसंबर से बैठक लेकर संगठन का निर्माण करने पर जोर दिया. जिला प्रभारी शर्मा ने कहा कि सेवादल संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी को हर कार्य में मुस्तैदी के साथ अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहिए. इस मौके पर कांग्रेस नेता पारस पंच, सेवादल के प्रदेश सचिव सोहन मेवाड़ा ने भी सेवादल को कांग्रेस संगठन की रीढ़ की हड्डी बताते हुए सेवादल की सक्रियता और मजबूती पर अपने विचार रखे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पंच ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस का बोर्ड बने इसके लिए भी सेवादल की अहम जिम्मेदारी है. सेवादल के हर कार्यकर्ता को अपने अपने क्षेत्र में सक्रियता से जुटना होगा. मेवाड़ा ने कहा कि संगठन का विस्तार किया जाना चाहिए एवं नए सदस्यों को जोड़ा जाए. जिलाध्यक्ष विक्रम सोनी ने भी कहा कि संगठन की मजबूती आवश्यक है तथा इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी को अपने कर्तव्य को समझना होगा. 



बैठक में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधिका शर्मा, महिला सेवादल जिला अध्यक्ष उर्मिला कंवरिया, प्रदेश महिला सचिव जानवी भारवानी, मसूदा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रामलाल नगवाड़ा, ब्यावर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मगन सोलंकी, ब्यावर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद माथुर, मसूदा अध्यक्ष मानसिंह काठात तथा जवाजा के मोहम्मद इकबाल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे.



रिपोर्टर- दिलीप चौहान


ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन! 5.5 डिग्री तक लुढ़का पारा