Beawar News: रायपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बगतपुरा के राजस्व ग्राम पाटन के रेगर समाज के लोगों ने समाज की शमशान भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की है. शमशान भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पाटन गांव के रेगर समाज के लोगों ने  जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाज की शमशान भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत
जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थित रेगर समाज के श्मशान भूमि के पड़ोसी खेत के नारायणराम पुत्र उदाराम, निम्बाराम पुत्र उदाराम, हनुमान पुत्र निम्बाराम सहित अन्य ने अतिक्रमण करने की नियत से मुर्दे को जलाने वाली जगह के आस पास खड़े अग्रेजी बबूल के पैडों को जड़ सहित उखाड दिया तथा वहां पर बड़े-बड़े खड्डे कर दिए.


 शमशान भूमि को अतिक्रमण मुक्त की मांग
 ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से उक्त प्रकरण की जांच करवाकर रेगर समाज की शमशान भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने तथा समाज के लोगों को राहत देने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि इस बाबत पूर्व में 14 दिसबंर 2023 को दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्यवाहीं नहीं होने पर आरोपियों ने 3 फरवरी को रात्री के समय मौके पर अतिक्रमण करने की नियत से जोधपुर की पट्टियां लाकर डाल दी.



यह रहे शामिल 
 रेगर समाज के लोगों द्वारा इसका विरोध करने पर गाली-गलौच करते हुए. कुछ लोगों के साथ मारपीट कर डाली. जिसकी शिकायत भी रास थाना पुलिस में दी गई है. ज्ञापन देने वालों में महेन्द्र, चेतन, दुर्गाराम, बुधाराम, भागचंद, मल्लाराम, दिनेश कुमार, सुखदेव, किशोर, पीरूमल, रामप्रसाद तथा लक्ष्मण आदि शामिल रहे.


यह भी पढ़ें:अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर प्रशासन सख्त,शहर में हुई सीज कार्यवाही


यह भी पढ़ें:नकली पान मसाले को लेकर जोधपुर आयुक्तालय पुलिस सख्त,एक आरोपी गिरफ्तार  


यह भी पढ़ें:ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन,दो आरोपी गिरफ्तार