Ajmer News: पति को नहीं आता था तैरना, फिर भी पत्नी डूबता देख कुएं में लगा दी छलांग, फिर...
Beawar News: राजस्थान के ब्यावर जिले के जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजियावास के कालिंजर गांव में पत्नी की जान बचाने के लिए पति ने कुएं में छलांग लगा दी, जबकि उसे तैरना भी नहीं आता था. वहीं, पानी में डूबने के कारण दोनों की मौत हो गई.
Rajasthan News: ब्यावर के जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजियावास के कालिंजर गांव में शनिवार दोपहर में पति-पत्नी कुएं में गिर गए. कुएं में गिरने के बाद पानी में डूबने के कारण दोनों की मौत हो गई. पति-पत्नी के कुएं में गिरने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. इस दौरान ग्रामीणों ने इसकी सूचना जवाजा थाने में दी.
ग्रामीणों की सूचना पाकर थानाधिकारी महादेव गुर्जर पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा ब्यावर सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास कर कुएं से महिला के शव को बाहर निकालकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया. इसके बाद मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने युवक के शव को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया.
जानकारी के अनुसार, कालिंजर निवासी 36 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र किशन सिंह तथा उसकी पत्नी 33 वर्षीय विमला देवी पत्नी अशोक कुमार शनिवार को अपने खेत पर काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान विमला खेत में ही स्थित कुएं पर पानी पीने के लिए गई थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान उसका पांव फिसलने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में गिर गई. बताया जा रहा है कि पत्नी के कुएं में गिरते ही थोड़ी ही दूर पर स्थित अशोक कुमार भी दौड़ता हुआ आया और वह भी अपनी पत्नी को बचाने के चक्कर में कुएं में छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि अशोक कुमार को तैरना नहीं आता था. हादसे में पति-पत्नी की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई. जवाजा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्टर- दिलीप चौहान
ये भी पढ़ें- सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल बने राजनीति की पाठशाला ! खतरे में बच्चों भविष्य...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!