Beawar News:राजस्थान के ब्यावर में आयुर्वेद विभाग राजस्थान की ओर से राजकीय चांदमल मोदी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में10 दिवसीय नि:शुल्क क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिविर शुभारंभ के मौके पर चिकित्सालय में शिविर उदघाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर उदघाटन कार्यक्रम में विधायक शंकरसिंह रावत, जवाजा प्रधान गणपतसिंह रावत, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक हनुमान मीणा तथा आयुर्वेद विभाग के सेवानिवृत उपनिदेशक डा. आरएस पचौरी ने अतिथियों के रूप में शिरकत की. 



इस दौरान विधायक शंकरसिंह रावत ते नेतृत्व में अतिथियों ने आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरी को माल्यार्पण तथा दीव प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया. इसके बाद चिकित्सालय प्रशासन की और से अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान शिविर प्रभारी डा. आशीष सोनी ने शिविर की उपयोगिता तथा शिविर के दौरान होने वाले उपचार के बारे में जानकारी दी. 


इस दौरान अपने उदबोधन में विभाग के उपनिदेशक हनुमान मीणा ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए राज्य सरकार की और से आयुर्वेद विभाग को मिलने वाले बजट को क बहुत कम बताते हुए विधायक रावत से इस बात को विधानसभा में उठाने तथा विभाग के मंत्री से बजट बढ़ाने हेतु बात करने का अनुरोध किया.साथ ही उन्होंने चिकित्सालय भवन का जीर्णोद्वार भी भामाशाहों के सहयोग से करवाने का आग्रह किया. 


शिविर शुभारंभ के मौके पर लायंस क्लब ब्यावर सिटी के पदाधिकारियों के साथ-साथ शहर के भामाशाह, चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डा. पारस चौहान, डा. नेहा सोनी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे. शिविर के प्रथम दिन रोगियों का पंजीयन व जांचों के बाद भर्ती किया गया. 10 दिवसीय शिविर के दौरान गुदा मार्ग से संबंधित बीमारियों का उपचार किया जाएगा. 



शिविर में आउटडोर रोगियों के लिए भी चिकित्सा परामर्श तथा नि:शुल्क औषधी की व्यवस्था रहेगी. इस दौरान अग्निकर्म चिकित्सा एवं मर्म चिकित्सा एवं विद्ध कर्म चिकित्सा के साथ-साथ योगाभयास भी करवाया जाएगा.


यह भी पढ़ें:Rajsamand Crime News:प्रभु श्रीनाथजी मंदिर में महिला चोर गैंग हुई सक्रिय,भक्तों के गले से खींची चेन